• img-fluid

    केंद्रीय मंत्री गडकरी बोले- पांच सालों में अमेरिका जैसी होंगी MP की सड़कें, उज्जैन में चलेगी एयर टैक्सी

  • February 24, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए गुरुवार का दिन उपलब्धिभरा रहा। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Transport Minister Nitin Gadkari) ने मप्र को 11 सड़कों की सौगात दी। उज्जैन में शिलान्यास कार्यक्रम (foundation stone laying ceremony) हुआ जिसमें गडकरी ने 534 किमी लंबी सड़कों का शिलान्यास किया। इनकी लागत 5722 करोड़ रुपये है। कार्यक्रम में गडकरी ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले पांच सालों में मप्र की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी।

    पांच साल पहले जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) अमेरिका यात्रा पर गए थे तो वहां उन्होंने मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताया था लेकिन तब सड़कों की हालत खराब थी। उनके उस बयान पर उस समय काफी आलोचना हुई थी। आज नितिन गड़करी ने वाकई में मध्य प्रदेश के सड़कों के इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका (Infrastructure America) से बेहतर करने का वचन दिया है। उन्होंने देशभर में चल रही अपने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालयों की विभिन्न परियोजनाओं को गिनाया।


    अपने मंत्रालय की योजनाओं के बारे में नितिन गड़करी ने बताते हुए कहा कि वे उज्जैन में उड़ने वाली रेल सेवा दे सकते हैं। इसके लिए राज्य सरकार (State government) प्रस्ताव भेजे क्योंकि कई जगह इन योजनाओं पर काम चल रहा है। इसके अलावा देश में बन रहे रोड एयर स्ट्रिप की तरह मध्य प्रदेश में सड़क पर विमानों को उतारने की व्यवस्था करने का भी ऐलान किया लेकिन इसके लिए रोड एयर स्ट्रिप (air strip) के मापदंड के अनुकूल सड़़क की उपलब्धता होने की शर्त रखी।

    नितिन गड़़करी से कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के लिए 71 रेलवे ओवरब्रिज की मांग की तो केंद्रीय मंत्री ने मंच से ही उन्हें तुरंत प्रस्ताव भेजने को कहा। उन्होंने सीएम ने कहा कि यूपीए सरकार के समय कई राष्ट्रीय राजमार्गों की हालत खराब होने पर राज्य सरकार ने उन्हें डिनोटिफाइड (denotified) करा लिया था लेकिन अब वे चाहते हैं कि केंद्र सरकार (Central government) उन्हें वापस लेकर काम शुरू कर दे। सीएम की इस मांग को भी गड़करी ने मान लिया और कहा कि राज्य सरकार की पहल जो राष्ट्रीय राजमार्ग रिकॉग्नाइज्ड (National Highway Recognized) हुए थे, उनके प्रस्ताव मिलते ही उन्हें अपने आधिपत्य में ले लेगी और काम शुरू कर देगी।

    Share:

    मप्र में सिंघाड़ा खेती करने वालों को मिलेगा अनुदान

    Thu Feb 24 , 2022
    भोपाल। प्रदेश में सिंघाड़ा खेती (water chestnut farming in the state) करने वाले उद्यानिकी किसानों (horticulture farmers) को आर्थिक सहायता के तौर पर अनुदान दिया जायेगा। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये जैविक खेती करने वाले किसनों से सुझाव लिये जाएंगे। यह निर्णय प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (horticulture farmers) राज्य मंत्री (स्वतंत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved