नई दिल्ली । नाटो (नॉर्थ ऍटलाण्टिक ट्रीटी ऑर्गनाइज़ेशन) (NATO) महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग (Jens Stoltenberg) ने कहा कि नाटो यूक्रेन ((Ukraine) ) के साथ एकजुटता से खड़ा है (Stands in Solidarity), रूस (Russia) पर लगाएगा (Will Impose) गंभीर आर्थिक प्रतिबंध (Severe Economic Sanctions) ।
नाटो यूक्रेन में रूस के आक्रमण की कड़े शब्दों में निंदा करता है। हम रूस से सैन्य कार्रवाई को तुरंत बंद करने और यूक्रेन से पीछे हटने का आह्वान करते हैं।
लोकतंत्र हमेशा निरंकुशता पर हावी रहेगा। दमन पर हमेशा स्वतंत्रता की जीत होगी। हमारे पास अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा के लिए 100 से अधिक जेट और उत्तर से भूमध्य सागर तक समुद्र में 120 से अधिक जहाज हैं।
गठबंधन(यूक्रेन) को आक्रामकता(रूस) से बचाने के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे। आगे की स्थिति पर विचार करने के लिए नाटो नेता कल बैठक करेंगे।
नाटो यूक्रेन के साथ एकजुटता से खड़ा है। नाटो पूरी दुनिया में यूरोपीय संघ और अन्य सहयोगियों से समन्वय बनाकर रूस पर गंभीर आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved