नई दिल्ली/कीव । यूक्रेन के सशस्त्र बलों (Ukraine Armed Forces) ने कहा है कि देश के उत्तरपूर्वी हिस्से में स्थित खार्किव में बड़ी लड़ाई जारी है (War continues in Kharkiv), जहां बदले की कार्रवाई में (In Retaliation) लगभग 50 रूसी सैनिक हताहत हुए हैं (About 50 Russian Soldiers were Killed)।
यूक्रेनी बलों ने गुरुवार को जनरल स्टाफ के सत्यापित फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा कि मॉस्को की ओर से सैन्य अभियान शुरू करने के बाद वे उत्तरी यूक्रेन के चेर्निहाइव क्षेत्र में रूसी सैनिकों को रोकने में कामयाब रहे, लेकिन यूक्रेन द्वारा बदले की कार्रवाई में लगभग 50 रूसी सैनिक मारे गए हैं।
सुरक्षा बल ने दावा किया कि उन्होंने छह रूसी वायु सेना के विमानों और दो हेलिकॉप्टरों को भी मार गिराया है और इसके साथ ही दो टैंकों को भी नष्ट कर दिया गया है।
सुरक्षा बलों ने एक बयान में कहा कि उन्होंने पूर्वी यूक्रेन में मारियुपोल पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है, हालांकि दक्षिण में खेरसॉन में स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जहां यूक्रेनी सेना रूसी सैनिकों को पीछे धकेलने की कोशिश कर रही है।
इस बीच, 50 से अधिक यूक्रेनी सैनिक भी कथित तौर पर मारे गए हैं और दर्जनों सैनिक ऑपरेशन में घायल हो गए हैं। नागरिकों से शांत रहने का आग्रह करते हुए, यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने कहा कि सभी सैन्य यूनिट्स मोर्चा संभाले हुए है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved