• img-fluid

    Traffic Challan पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 1000 रुपये की पर्ची कटी तो दें सिर्फ 250

  • February 24, 2022


    नई दिल्लीः हैदराबाद, सायबराबाद और रचकोंडा की ट्रैफिक पुलिस ने ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहनों के ट्रैफिक चालान में डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. एशियानेट की एक रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है. नई घोषणा 600 करोड़ रुपये के बकाया चालान की पहचान होने के बाद की गई है. हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार मानवता के आधार पर ये फैसला लिया गया है, इसमें कोविड-19 के दौरान आर्थिक तंगी के चलते वाहन चालकों को ये राहत दी गई है.


    दो-पहिया वाहन चालकों को 75% डिस्काउंट
    इस जाता डिस्काउंट स्कीम के तहत दो-पहिया वाहन चालकों को कुल चालान की सिर्फ 25 प्रतिशत राशि ही चुकानी होगी, वहीं हल्के मोटर वाहन, कारों, एसयूवी और भारी वाहन चालकों को चालान की कुल चालान का 50 प्रतिशत अमाउंड देना होगा. आरटीसी यानी रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के बस चालकों को बकाया चालान की 30 प्रतिशत राशि की अदा करनी होगी, वहीं ट्रैफिक पुलिस ने चालान की बकाया राशि माफ करने को ऐलान कर दिया है. तेलंगाना पुलिस के अनुसार इस डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए सभी चालकों को सिर्फ ऑनलाइन भुगतान का विकल्प दिया गया है.

    वन-टाइम डिस्काउंट/कन्सेशन
    ट्रैफिक पुलिस ने ये डिस्काउंट ट्रैफिक डिफॉल्टर्स के लिए मुहैया कराया है जो समय रहते चालान की राशि अदा नहीं कर पाए हैं. चालकों पर किए गए चालान के लिए ये वन-टाइम डिस्काउंट/कन्सेशन दिया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस ये खास मौका 1 मार्च से 31 मार्च के बीच चालकों को देने वाली है. ट्रैफिक पुलिस विभाग ने उन लोगों से मार्च के महीने में अपने चालान पटाने की अपील की है जिन्होंने अपने चालान की राशि अब तक नहीं चुकाई है.

    Share:

    हिजाब विवाद के बीच बेंगलुरु के एक कॉलेज ने सिख लड़कियों से कहा, पगड़ी न पहनें

    Thu Feb 24 , 2022
    बेंगलुरु। कर्नाटक में हिजाब विवाद से जुड़ एक और विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद राज्य के एक कॉलेज ने अमृतधारी सिख लड़की को पगड़ी हटाने के लिए कहा है। मालूम हो कि हाई कोर्ट ने अपने हालिया अंतरिम आदेश में हिजाब विवाद से संबंधित सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved