मुंबई: मोटोराला एज एक्स 30 अंडर स्क्रीन एडिशन (Motorola Edge X30 Under Screen Edition) को मार्च में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के नाम से ही पता चलता है कि इसमें अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिलेगा. इस फोन में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे.
दिसंबर में एक जानकारी सामने आई थी कि मोटोरोला स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर (Snapdragon 8 Gen 1) के साथ दुनिया का पहला स्मार्टफोन (World’s First Smartphone) लॉन्च करेगी, जिसे कंपनी ने करके भी दिखाया. अब तक सैमसंग और शाओमी समेत इस चिपसेट के साथ अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है. कंपनी ने इससे पहले जानकारी शेयर की थी कि वह इस साल की बसंत में अपना स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.
अब कंपनी नया वेरियंट लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम मोटो एड एक्स 30 अंडर स्क्रीन एडिशन है. नाम से ही पता चलता है कि यह अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया गया है. कंपनी पहले ही खुलासा कर चुकी है कि इस मोबाइल को इस बसंत में लॉन्च किया जा सकता है. बताते चलें कि मोटोरोला का स्वामित्व लेनोवो के पास है और चीन स्थित लेनोवो के जनरल मैनेजर चेन जिन ने बताया है कि मोटो एज एक्स 30 अंडर स्क्रीन एडिशन की लॉन्चिंग अभी चीनी बाजार में होगी. हालांकि अभी तक किसी लॉन्चिंग डेट की जानकारी शेयर नहीं की है.
मोटोराला एज एक्स 30 अंडर स्क्रीन एडिशन के संभावित फीचर्स
मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा सेटअप को छोड़कर बाकी सभी स्पेसिफिकेशन मोटोराला एज एक्स 30 सीरीज के पुराने मॉडल की तरह ही नजर आने वाले हैं. मोटोराला एज एक्स 30 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का ओएलईडी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 144Hz का मिलेगा. इसमें 100 पर्सेंट डीसीआई पी 3 कलर गेमट का फीचर्स मिलेगा. साथ ही इसमें एचडीआर 10 प्लस और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स मिलेंगे.
मोटोराला एज एक्स 30 अंडर स्क्रीन एडिशन का संभावित प्रोसेसर
मोटोराला एज एक्स 30 अंडर स्क्रीन एडिशन के संभावित प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिलेगा. इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. साथ ही यह स्मार्टफोन 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज तक मिलेगी.
मोटोराला एज एक्स 30 अंडर स्क्रीन एडिशन का संभावित कैमरा सेटअप
मोटोराला एज एक्स 30 अंडर स्क्रीन एडिशन के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा. सेल्फी कैमरा सेंसर की अभी जानकारी नहीं दी गई है. यह स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी और एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved