• img-fluid

    पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, कच्चा तेल 100 डॉलर के पार

  • February 24, 2022

    नई दिल्ली । रूस का यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के ऐलान से अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चा तेल (crude oil) 100 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने 111वें दिन भी दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।


    इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 109.98 रुपये, 104.67 रुपये और 101.40 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। वहीं, इन महानगरों में डीजल का भाव भी क्रमश: 94.14 रुपये, 89.79 रुपये और 91.43 रुपये प्रति लीटर है। इसके साथ ही नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

    उल्लेखनीय है कि यूक्रेन पर रूस के हमले की कार्रवाई का असर कच्चे तेल की कीमत पर दिखने लगा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल का भाव उछलकर 100 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 95.47 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, ब्रेंट क्रूड 100.03 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

    Share:

    पुतिन ने दी धमकी-कोई अन्‍य देश बीच में न आए, नहीं तो अंजाम बुरा होगा

    Thu Feb 24 , 2022
    मॉस्‍को। रूस के राष्ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन (Ukraine) में सैन्य कार्रवाई के आदेश (military action orders) दे दिए हैं। पुतिन ने कहा है कि अगर यूक्रेन पीछे नहीं हटता है तो जंग होकर रहेगी। पुतिन (Putin) ने यूक्रेनी सेना (Ukrainian army) को धमकी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved