बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग 2022 सीजन (Pro Kabaddi League 2022) में बुधवार को दोनों सेमीफाइनल खेले गए। पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया. इसमें पटना टीम ने बाजी मारते हुए फाइनल में जगह बना ली है। दूसरे मैच में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री मारी। अब पटना पाइरेट्स और दिल्ली दबंग के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के पहले सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को हराते हुए लीग के आठवें सीजन के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। लीग चरण में पहले स्थान पर रहने वाली पटना ने सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया। गुमान सिंह ने पटना के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आठ रेड प्वाइंट लिए। मोहम्मद रेजा साद्लू ने इस सीजन का 10वां हाई-5 लगाया है।
मुकाबले की शुरुआत से ही पटना ने दमदार खेल दिखाया और यूपी को संभलने का मौका नहीं दिया। 10वें मिनट तक यूपी एक बार ऑल आउट हो चुकी थी और पटना के पास सात प्वाइंट की बढ़त थी। अगले आठ मिनट में यूपी दोबारा ऑल आउट हो गई थी और पटना की बढ़त 15 प्वाइंट्स की हो गई थी। पहले हाफ में यूपी के कुल नौ प्वाइंट थे तो वहीं पटना की डिफेंस ने ही नौ प्वाइंट ले लिए थे।
दूसरे हाफ के नौवें मिनट में यूपी तीसरी बार ऑल आउट हो गई थी और पटना की बढ़त 17 प्वाइंट्स की हो गई थी। मैच के आखिरी पांच मिनट में यूपी ने पटना की बढ़त को घटाकर सात प्वाइंट का कर दिया था। हालांकि, पटना ने 38-27 के अंतर से मैच जीता। पटना की डिफेंस ने 16 प्वाइंट हासिल किए। पटना के लिए मोहम्मद रेजा के अलावा सुनील ने भी हाई-5 लगाया।
वहीं, प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को हरा दिया है। इसके साथ ही दिल्ली ने लगातार दूसरे सीजन लीग के फाइनल में जगह बना ली है। दिल्ली की डिफेंस ने शानदार काम करते हुए 11 टैकल प्वाइंट लिए। पवन सहरावत अकेले 18 रेड प्वाइंट लेने के बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
पहले आठ मिनट में ही बेंगलुरु की टीम ऑल आउट हो गई थी और दिल्ली के पास तीन प्वाइंट्स की बढ़त हो गई थी। पहले 10 मिनट में बेंगलुरु के पास 10 रेड प्वाइंट थे और सभी प्वाइंट पवन सहरावत ने लिए थे। अगले 10 मिनट में पवन को एक ही प्वाइंट मिला, लेकिन डिफेंस के दम पर बेंगलुरु ने हाफ समाप्त होने तक एक प्वाइंट की बढ़त ले ली थी।
दूसरे हाफ के आठवें मिनट में बेंगलुरु को दूसरी बार ऑल आउट करके दिल्ली ने मैच में छह प्वाइंट्स की बढ़त ले ली थी। बेंगलुरु ने अंतिम चार मिनट में मैच को रोमांचक बना दिया था और दोनों टीमों के बीच केवल तीन प्वाइंट्स का अंतर था। हालांकि, नवीन कुमार ने 14 रेड प्वाइंट लेते हुए अंतिम तक अपनी टीम को आगे रखा। बेंगलुरु के लिए सौरभ नंदल ने सबसे अधिक चार टैकल प्वाइंट्स लिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved