img-fluid

महेश मांजरेकर के खिलाफ मामला दर्ज, लगे ये बड़े आरोप, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

February 23, 2022

मुंबई। मराठी फिल्म में नाबालिग बच्चों (minor children) के साथ अश्लील दृश्य दिखाने के आरोप में अभिनेता-निर्देशक महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। माहिम पुलिस ने बताया कि मांजरेकर पर भारतीय दंड सहिंता (Indian Penal Code) की धारा 292, 34, पॉक्सो धारा 14 और आईटी धारा 67, 67 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।  इस मामले में अदालत ने पुलिस को जांच के आदेश दिए है।

इससे पहले भी महेश मांजरेकर पर उनकी मराठी फिल्म (Marathi film)  ‘नाय वरण भात लोंचा कोन नाय कोंचा’ में महिलाओं और बच्चों को अत्यंत आपत्तिजनक (extremely objectionable) तरीके से दिखाने पर मामला दर्ज किया गया था। मामले के वकील डी. वी. सरोज (Advocate D.V. Saroj) के जरिए दायर शिकायत में कहा गया था कि, मराठी फिल्म में महिलाओं और बच्चों को अत्यंत आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है। यह फिल्म 14 जनवरी को सिनेमा हॉल और ‘ओटीटी’ (Cinema halls and ‘OTT’) पर रिलीज हुई थी।


आपको बता दे की महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) बॉलीवुड के सेलेब्स से किसी मायने में कम भी नहीं है। महेश मांजरेकर केवल एक्टर ही नहीं बल्कि निर्देशक, लेखक और निर्माता भी हैं। बॉलीवुड में सक्रिय महेश मांजरेकर ने संजय दत्त के साथ फिल्म ‘वास्तव’ से बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखा था। इस फिल्म में एक्टिंग के साथ उन्होंने फिल्म का निर्देशन भी किया था। लेकिन इन फिल्म में एक्टिंग से उन्हें पहचान नहीं मिली। एक्टिंग में उन्हें फिल्म ‘वास्तव’ के तीन साल बाद यानि 2002 में आई फिल्म ‘कांटे’ से मिली। फिल्म में उन्होंने राज बल्ली (Raj Balli) का किरदार निभाया था, जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया।

इसके बाद से ही उनकी एक्टिंग का सिलसिला भी आगे बढ़ता गया। उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान (Salman Khan) की सुपरहिट फिल्म ‘वांटेड’, ‘दबंग’, ‘बॉडीगार्ड’ और ‘रेडी’ में भी अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता। महेश मांजरेकर ने कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ में भी काम किया। इस फिल्म ने कई ऑस्कर पुरस्कार भी जीते थे। फिल्म में उन्होंने डॉन के किरदार निभाया था।

Share:

MP: ATM कैश वैन लूट वारदात के आरोपियों को पुलिस ने यूपी से किया गिरफ़्तार

Wed Feb 23 , 2022
जबलपुर। जबलपुर (Jabalpur) के बिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) के एटीएम में एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को जबलपुर पुलिस (Jabalpur Police) ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi in Uttar Pradesh) से गिरफ्तार किया है, दोनों ही आरोपियों ने सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या करने के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved