img-fluid

खतरे की आशंका पर सच्चा सौदा प्रमुख को जेड प्लस सुरक्षा दी गई : मनोहरलाल खट्टर

February 23, 2022


चंडीगढ़ । हरियाणा (Hariyana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने बुधवार को कहा कि जेल में बंद स्वयंभू बाबा और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख (Sacha Sauda chief) गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) को खतरे की आशंका पर (On Threat Perception) जेड प्लस सुरक्षा (Z-plus security) प्रदान की गई, जो अपनी दो शिष्याओं से बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा काट रहा है।


उन्होंने मीडिया से कहा, “किसी भी कैदी या बाहरी व्यक्ति को सुरक्षा मुहैया कराना सरकार का कर्तव्य है। गुरमीत राम रहीम फरलो पर हैं और कुछ सूचनाओं के आधार पर उन्हें जेड-सुरक्षा दी गई है।”

राम रहीम 7 फरवरी को रोहतक की सुनारिया जेल से रिहा हुआ था। 21 दिन की फरलो के दौरान वह अपने गुरुग्राम आश्रम में कड़ी सुरक्षा के बीच रह रहे हैं।

संचार रोहतक रेंज कमिश्नर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “यदि कैदी को पैरोल पर रिहा किया जाता है, तो मौजूदा नियमों, विनियमों आदि के अनुसार जेड-प्लस सुरक्षा सुरक्षा या समकक्ष प्रदान किया जा सकता है, क्योंकि उसे भारत और विदेशों में कट्टरपंथी सिख चरमपंथियों से अधिक खतरे का सामना करना पड़ता है।”

अगस्त 2017 में दो महिलाओं से रेप के आरोप में राम रहीम को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। 25 अगस्त, 2017 को उनकी सजा के कारण पंचकुला और सिरसा में हिंसा हुई थी, जिसमें 41 लोग मारे गए थे और 260 से अधिक घायल हो गए थे।

राम रहीम को अपने अनुयायियों के वोटों को प्रभावित करने की उनकी क्षमता के कारण लगभग दो दशकों तक पंजाब और हरियाणा में राजनीतिक नेताओं और पार्टियों द्वारा संरक्षण दिया गया था।

Share:

कैश वैन के गार्ड की हत्या करने वाले दो सगे भाई वाराणसी से गिरफ्तार, 33 लाख कैश भी बरामद

Wed Feb 23 , 2022
भोपाल। जबलपुर (Jabalpur) में पिछले माह एटीएम (ATM) में कैश लोडिंग (cache loading) के के समय लाखों की लूट एवं गनमैन की हत्या (gunman murder) करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने यूपी (UP) के वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के कब्‍जे से लूटी गई 32 लाख 98 हजार रुपये रकम भी जब्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved