img-fluid

Refurbished Laptop: 73 हजार रुपये का लैपटॉप सिर्फ 17 हजार में खरीदने का है मौका, आप भी करें ट्राय

February 23, 2022


मुंबई। अगर आप ऑफि‍स वर्क या ऑनलाइन क्‍लास के लिए हाई परफॉर्मिंग वाला लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है तो यहां आपकी समस्‍या का समाधान हो जाएगा। यहां पर आपको Renewed Laptop Amazon मिलेगा। यह सभी ब्रांडेड लैपटॉप दिखने में नए जैसे ही हैं लेकिन बहुत ही कम कीमत में मिल जाएंगे। इनमें से कुछ ऐसे लैपटॉप भी हैं। यह सभी रिन्‍यू लैपटॉप हाई पर्फॉर्मेंस वाले होते हैं। इनकी प्रोफेशनली जांच की जाती है। इन पर आपको 6 माह तक वारंटी भी मिल जाएगी। आइए इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानें।

(Renewed) HP Chromebook Intel Celeron 14-Inch Laptop : इस Renewed Laptop Amazon में कई लेटेस्‍ट फीचर्स हैं। यह 4GB DDR4 रैम और 64GB एसएसडी स्टोरेज के साथ आ रहा है। इसमें आपको इंटेल यूएचडी 600 ग्राफिक्स भी मिल जाएगा। लैपटॉप की बढ़िया प्रोसेसिंग स्पीड के लिए इसमें आपको 1.1GHz इंटेल सेलेरॉन N4020 प्रोसेसर भी मिल रहा है। इस लैपटॉप की स्क्रीन साइज 14 इंच की है।

(Renewed) Dell Latitude 14 inches HD Business Laptop : यह लैपटॉप ऑफिस वर्क और बिजनेस के लिए बेस्‍ट है। इसमें आपको Core i5 3rd Gen प्रोसेसर मिलता है। इसमें आपको 8GB की RAM और 500GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। इसमें मौजूद इंटेल टर्बो बूस्ट टेक्नोलॉजी और हाइपर-थ्रेडिंग टेक्नोलॉजी इसे दमदार बनाता है। यह लैपटॉप विंडोज 10 प्रो और एमएस ऑफिस 19 के साथ आता है।


(Renewed) HP Intel i5 4th Gen 14 inches HD Laptop : इस Best Laptop में 8 GB की RAM और 500 GB की HDD स्टोरेज इसे पॉवरफुल बनाता है। यह लैपटॉप इंटेल कोर i5 4200U के साथ 2.6 गीगाहर्ट्ज तक इंटेल टर्बो बूस्ट टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसमें आपको 14 इंच की स्क्रीन साइज मिल रही है। यह इंटेल एचडी ग्राफिक्स 4000 के साथ शानदार परफॉर्मेंस करता है।

(Renewed) Lenovo T470 intel 6th Gen Core i5 Laptop : यह लैपटॉप शानदार परफॉर्मेंस वाला है। इसमें आपको इंटेल कोर i5 6th जेनरेशन प्रोसेसर और एंटीग्लेयर एचडी डिस्प्ले के साथ 14 इंच की स्क्रीन मिलेगी। वहीं स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16 GB डीडीआर4 एसडीआरएएम और 512 GB SSD स्टोरेज दिया गया है। यह लैपटॉप एमएस ऑफिस 2016 और विंडोज 11 प्रो के साथ आता है।

(Renewed) HP ChromeBook AMD A4 11.6 inches HD Laptop : इस Renewed Laptop Amazon में AMD A4-9120C APU प्रोसेसर के साथ 11.6 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलेगी। इस लैपटॉप में 4 GB DDR4 RAM के साथ 16 GB eMMC SSD और 32GB माइक्रोएसडी कार्ड के साथ अतिरिक्त स्टोरेज मिलता है। यह सुपरफास्‍ट लैपटॉप AMD Radeon R4 ग्राफि‍क्स के साथ आता है।

Share:

यूपी में नड्डा के हेलिकॉप्टर की हवा से गिरी स्कूल की बाउंड्री

Wed Feb 23 , 2022
बलिया । यूपी (UP) में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (BJP President J.P. Nadda) के हेलीकॉप्टर (Helicopter) की तेज हवा (Strong Wind) के कारण एक सरकारी स्कूल (Govt. School) की चारदीवारी (Boundary) गिर गई (Collapses) । हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वीडियो में हेलीकॉप्टर के तेज हवाओं के कारण चारदीवारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved