img-fluid

खजराना, महूनाका, लवकुश के साथ भंवरकुआं चौराहा को प्राथमिकता, 11 में से 4 फ्लायओवर पहले बनाएगा प्राधिकरण

February 23, 2022

इंदौर।  प्राधिकरण (Authority) द्वारा अपनी बजट ( Budget)  बैठक में 11 फ्लायओवरों (Flyovers) के निर्माण (Construction) का प्रस्ताव रखा गया और फिजिबिलिटी (Feasibility) व ट्रैफिक सर्वे (Traffic Survey) करवाने का भी निर्णय लिया गया। इनमें से अभी चार फ्लायओवरों (Flyovers) का निर्माण पहले करवाया जाएगा, जहां पर यातायात (Traffic) का अत्यधिक दबाव रहता है। आज 11 बजे से जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ इन फ्लायओवरों के निर्माण का प्रजेंटेशन (Presentation) दिया जा रहा है, जिसमें मंत्री तुलसीराम सिलावट, प्राधिकरण अध्यक्ष, कलेक्टर सहित विधायक भी मौजूद रहे। खजराना (Khajrana), लवकुश चौराहा, भंवरकुआं और महूनाका 9Mahunaka) पर अभी चार फ्लायओवर बनाए जाएंगे।


इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) ने अपना जो 524 करोड़ का बजट पिछले दिनों मंजूर किया उसमें 11 फ्लायओवर के फिजिबिलिटी सर्वे का भी निर्णय लिया गया, वहीं सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) पर स्पोटर््स कॉम्प्लेक्स, विभिन्न योजनाओं को निगम को हस्तांतरित करने से लेकर सुपर कॉरिडोर सहित अन्य चल रहे प्रोजेक्टों को भी समय सीमा में पूरा करने का निर्णय लिया गया। प्राधिकरण ने जिन 11 फ्लायओवर के लिए फिजिबिलिटी सर्वे करवाना तय किया उनमें विजय नगर, रेडिसन, एमआर-9, आईटी पार्क, मूसाखेड़ी, देपालपुर चौराहा सहित अन्य प्रमुख चौराहे शामिल हैं। इनमें से अभी चार फ्लायओवर को प्राथमिकता दी गई है, जहां पर यातायात का अत्यधिक दबाव है। प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि आज 11 बजे सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठकर प्रजेंटेशन देखेंगे, ताकि सभी की सहमति से निर्णय लिया जा सके और इसमें आने वाले सुझावों को भी शामिल करेंगे। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन व अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर के अलावा सभी विधायकों को भी इसमें बुलाया गया है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) , निगमायुक्त प्रतिभा पाल, प्राधिकरण सीईओ विवेक श्रोत्रिय सहित अन्य अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। फ्लायओवरों (Flyovers) के अलावा शहर विकास से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। प्राधिकरण द्वारा दो आईएसबीटी भी निर्मित किए जा रहे हैं। एक का निर्माण कुमेड़ी में, तो दूसरा नए आरटीओ के पास बनाया जा रहा है, वहीं 75 लाख रुपए की राशि केबल कार के फिजिबिलिटी सर्वे के के लिए भी बजट बैठक में मंजूर की गई थी। प्राधिकरण अध्यक्ष चावड़ा के मुताबिक अभी प्रमुख सडक़ों और फ्लायओवरों (Flyovers) को प्राथमिकता दी जा रही है।

Share:

देश का निर्यात 26.4 फीसदी बढ़कर 25.33 अरब डॉलर, अप्रैल से जनवरी के बीच 46.5 फीसदी बढ़ा था निर्यात

Wed Feb 23 , 2022
नई दिल्ली। रत्न एवं आभूषण, इंजीनियरिंग, कपड़ा और रसायन जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से देश के वस्तुओं का निर्यात फरवरी में 21 फरवरी 2022 तक 26.4 फीसदी बढ़कर 25.33 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले साल एक फरवरी से 21 फरवरी के बीच निर्यात 20.04 अरब डॉलर रहा था। चालू वित्त वर्ष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved