• img-fluid

    Astrology: शनि की राशि मकर में मंगल का प्रवेश, जानें किस राशि वाले होंगे ज्यादा प्रभावित

  • February 23, 2022

    नई दिल्‍ली: ज्‍योतिष शास्‍त्र (Astrology) में ग्रहों के सेनापति (commander of the planets) माने गए मंगल ग्रह (Mars planet) 26 फरवरी 2022 को शनि की राशि मकर में प्रवेश (Saturn enters Capricorn) करने जा रहे हैं. मंगल ग्रह साहस, पराक्रम, भूमि के कारक ग्रह हैं और इनका परिवर्तन सभी राशियों पर बड़ा असर डालता है. उस पर शनि की राशि में मंगल का प्रवेश तो बहुत ही महत्‍वपूर्ण है।

    मकर राशि में मंगल ग्रह प्रवेश करने जा रहे हैं जबकि शनि वहां पहले से ही मौजूद हैं. ज्‍योतिष शास्‍त्र में शनि और मंगल के मिलन को अशुभ माना जाता है, उस पर शनि की राशि में ही इस युति का होना बहुत ही चिंताजनक है. ऐसी स्थितियां दुर्घटना, जन हानि, आपदा आदि का कारण बनती हैं लेकिन कुछ राशि वालों के लिए यह ग्रह स्थिति शुभ भी होती है. जानते हैं कि मंगल का राशि परिवर्तन 26 फरवरी से किन जातकों के नसीब चमकाने जा रहा है।


    मेष (Aries): मेष राशि के स्‍वामी मंगल हैं, लिहाजा इस राशि पर हमेशा मंगल ग्रह की कृपा रहती है. मंगल का यह गोचर मेष राशि के जातकों के कामकाम को लेकर अच्‍छे फल देगा. तरक्‍की होगी, बड़ा पद मिल सकता है. लीडरशिप की क्षमता बढ़ेगी. नया काम या बिजनेस की शुरुआत करने के इच्‍छुक लोग इस समय अपनी योजना को साकार करेंगे. जॉब में परिवर्तन करने के लिए भी अच्‍छा समय है. इसके लिए मौके भी मिलेंगे।

    सिंह (Leo) : सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर बेहद शुभ फलदायी है. करियर में आपके काम को पहचान मिलेगी. तारीफें और सम्‍मान मिलेगा. शत्रु परास्‍त होंगे. धन लाभ होगा. विवादों का निपटारा होगा।

    कन्या (Virgo) : कन्‍या राशि वालों के लिए मंगल का मकर में प्रवेश बड़ी उपलब्धि दिलाने वाला रहेगा. अटका हुआ महत्‍वपूर्ण काम अब पूरा हो सकता है. खासतौर पर मेडिकल, सेना और पुलिस से जुड़े लोगों या इन क्षेत्रों में करियर बनाने के इच्‍छुक लोगों के लिए यह समय बेहद शुभ है. लव लाइफ भी अच्‍छी रहेगी।

    वृश्चिक (Scorpio) : वृश्चिक राशि के जातक मंगल के राशि परिवर्तन के चलते अपना कांफीडेंस बढ़ा हुआ महसूस करेंगे. उन्‍हें यात्रा करने के मौके मिलेंगे और ये यात्राएं खूब लाभ भी देंगी. करियर-कारोबार के लिए भी यह समय अच्‍छा रहेगा. कह सकते हैं कि यह बदलाव जीवन को नई दिशा देगा और आपको जिंदगी को बेहतर बनाएगी. परिवारिक जीवन भी सुखमय रहेगा।

    Share:

    अब Drone से होगी राशन की delivery, जानिए Swiggy की क्या है योजना!

    Wed Feb 23 , 2022
    नई दिल्ली। आपने ये खबर पहले भी सुनी होगी कि अब स्विगी (Swiggy) आपके खाने के ऑर्डर (Online Food Order) की डिलीवरी ड्रोन की मदद से करेगा. अब ये इंतज़ार भी खत्म होने को है. स्विगी अब किराने के सामान और बाकी ज़रूरी सामानों की ड्रोन डिलिवरी के लिए ड्रोन सर्विस देने वालों से आरएफपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved