लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) के सौतेले बेटे समेत 3 लोगों को पुलिस ने शराब रखने (Possession Of Liquor) के मामले में हिरासत(step son Arrested) में लिया. हालांकि उच्च अधिकारियों से आदेश मिलने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. इस मामले में दर्ज एफआईआर (FIR)के अनुसार, मूसा मानेका (Musa Maneka) और उसके 3 दोस्तों की कार से शराब बरामद (Liquor recovered from car) की गई थी. लाहौर पुलिस (Lahore Police) ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी.
दरअसल मूसा मानेका, इमरान खान की पत्नी बुशरा बी का बेटा है, जो कि उनकी पहली शादी से है. मूसा अपने दो दोस्तों के साथ ट्रैवल कर रहा था. इस दौरान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के पास पुलिस ने उन्हें कार में शराब रखने के आरोप में हिरासत में ले लिया. लाहौर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, मूसा समेत इन तीनों युवाओं को उसी दिन उच्च अधिकारियों से मिले आदेश के बाद जरूरी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि, जब मूसा को शराब के साथ पकड़ा गया तो उसने वहां मौजूद सुरक्षा अधिकारियों को धमकाया और अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए कहा कि, मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बेटा हूं. मामला दर्ज होने के तुरंत बाद पंजाब पुलिस प्रमुख को उच्च अधिकारियों के फोन आने लगे. हालांकि पुलिस ने आगे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की और कुछ घंटों की हिरासत के बाद उन्हें रिहा कर दिया. बता दें कि पाकिस्तान में शराब की बिक्री और सेवन दोनों गैरकानूनी है. इससे पहले पिछले सप्ताह यह रिपोर्ट सामने आई थी कि पीएम इमरान खान और उनकी बीवी बुशरा बीबी के बीच मतभेद चल रहे हैं.