दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (international cricket council- ICC) द्वारा जारी महिलाओं की ताजा वनडे रैंकिंग (Latest ODI Rankings) में भारतीय बल्लेबाज ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा (Indian Batsmen Richa Ghosh and Deepti Sharma) को फायदा हुआ है। युवा बल्लेबाज ऋचा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अर्धशतक लगाया था, जिसके चलते उन्होंने बड़ी छलांग लगाई है। इनके अलावा भारतीय कप्तान मिताली राज ने 741 रेटिंग अंको के साथ अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है।
इन भारतीय बल्लेबाजों को हुआ फायदा
दीप्ति ने तीसरे वनडे में 69 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसके चलते उन्हें बल्लेबाजों की सूची में दो पायदान का फायदा पंहुचा है और वह अब 18वें स्थान पर आ गई हैं। वहीं दूसरे वनडे में 65 रनों की पारी खेलने वाली ऋचा ने 15 पायदान की छलांग लगाई है और वह 54वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सीरीज के शुरुआती दो वनडे में अर्धशतक जड़ने वाली मिताली राज दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
मेघना ने लगाई बड़ी छलांग
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करने वाली सब्भिनेनी मेघना 67वें स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने 113 पायदान की बड़ी छलांग लगाई है। सलामी बल्लेबाज मेघना ने शुरुआती तीन वनडे में क्रमशः 4, 49 और 61 के स्कोर किए थे। उन्हें क्वारंटाइन कर रहीं स्मृति मंधाना की जगह पारी की शुरुआत करने का मौका मिला था, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया था। वहीं शुरुआती तीन वनडे नहीं खेलने के बावजूद मंधाना आठवें पायदान पर बरकरार हैं।
ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज
एलिसा हीले (749), मिताली राज (741), एमी सैटरथवेट (719), टैमी ब्यूमोंटे (707), मेग लैनिंग (706), बेथ मूनी (705), लिजेल ली (702), स्मृति मंधाना (668), लौरा वोल्वार्ड्टो (661) और एलिसे पैरी (661) .
गेंदबाजों की रैंकिंग
वहीं दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट हासिल करने वाली दीप्ति अब 13वें स्थान पर पहुंच गई है। उन्हें गेंदबाजों की सूची में छह पायदान का फायदा हुआ है। गेंदबाजी में अनुभवी झूलन गोस्वामी 723 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। उनके अलावा कोई अन्य भारतीय टॉप-10 में मौजूद नहीं है। ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासेन 762 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बनी हुई हैं।
चौथे स्थान पर मौजूद हैं दीप्ति
न्यूजीलैंड की हरफनमौला खिलाड़ी अमेलिया केर ऑलराउंडरों की सूची में टॉप-10 में पहुंच गई हैं। अमेलिया ने दूसरे और तीसरे वनडे मैचों में क्रमशः शतक और अर्धशतक लगाए थे। वह 269 रेटिंग अंको के साथ फिलहाल छठे स्थान पर मौजूद हैं। भारत की दीप्ति शर्मा चौथे स्थान पर बरकरार हैं और उनके अलावा कोई अन्य भारतीय टॉप-10 में मौजूद नहीं है। इस सूची में एलिसी पेरी शीर्ष पर स्थित हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved