मंदिर से लेकर अन्न क्षेत्र की हो रही रंगाई-पुताई
इन्दौर। खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) की तैयारियां शुरू कर दी गई है। प्रमुख गणेश मंदिर (Ganesh Temple) से लेकर छोटे-छोटे मंदिरों की भी रंगाई-पुताई (Painting) की जा रही है। मंदिर के पुजारियों के मुताबिक मुख्य गणेश मंदिर के साथ-साथ भोलेनाथ की मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर, शनि मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, अंबे मंदिर, भेरू बाबा, हनुमान मंदिर और सांई बाबा के मंदिर के अलावा पूरे परिसर की रंगाई-पुताई की जा रही है। इसके साथ ही अन्न क्षेत्र के विशाल भवन का भी रंग-रोगन किया जा रहा है। पिछले 5 दिनों से रंगाई-पुताई चल रही है। अभी तक 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। प्रयास यही है कि इस सप्ताह में रंगाई-पुताई का कार्य पूरा कर लिया जाए।
गुटकेश्वर, कांटाफोड़ और गेंदेश्वर सहित अन्य शिव मंदिरों में भी जुटेगी भीड़
महाशिवरात्रि पर देवगुराडिया (Devguradiya) स्थित गुटकेश्वर महादेव मंदिर में सैकड़ों की संख्या में भक्तों की भीड़ जुटेगी। यहां तीन दिवसीय मेला ( Fair) भी लगेगा। इसके अलावा काटा फोड़ (Kata Phod) और परदेसी पुरा ( Pardesi Pura) स्थित गेंदेश्वर सहित अन्य शिवालयों में भी सुबह से ही भक्तों की कतार लग जाएगी। सभी मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर पूजा अर्चना की जाएगी और प्रसादी भी बांटी जाएगी। महाशिवरात्रि की तैयारियां मंदिरों में शुरू कर दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved