नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर तीन सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया है। इनमें दो बैंक तमिलनाडु की हैं, जबकि एक बैंक जम्मू-कश्मीर की है। आरबीआई की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, तीनों सहकारी बैंकों पर कुल पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
आरबीआई ने इस संबंध में कहा कि बैंकों पर यह जुर्माना नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर लगाया गया है। इसके तहत कर्ज नियम और वैधानिक/अन्य प्रतिबंधों के तहत जारी निर्देशों का पालन न करने के लिए द बिग कांचीपुरम कोऑपरेटिव टाउन बैंक लिमिटेड (नंबर 3) पर दो लाख रुपये, नया जमा की स्वीकृति पर रोक लगाने के आरबीआई के निर्देशों के उल्लंघन के लिये जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर 2 लाख रुपये और आय पहचान, संपत्ति वर्गीकरण, प्रावधान और अन्य संबंधित मामलों में कुछ निर्देशों का पालन न करने पर चेन्नई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved