• img-fluid

    ‘Love Jihad के निकाह को इस्लाम की इजाजत नहीं’, जानिए क्‍या कहा बोर्ड ने

  • February 22, 2022

    नई दिल्‍ली। वैसे तो मध्यप्रदेश में लव जिहाद (Love Jihad in Madhya Pradesh) रोकने के लिए भले ही कानून बन गया हो और इसके तहत कार्रवाई भी की जा रही हो, इसी बीच ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड (All India Ulema Board) की गत दिवस यानि सोमवार को भोपाल में हुई बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। जिसमें फैसला लिया गया कि मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में कहीं भी लव जिहाद (Love Jihad) नहीं होना चाहिए। यहां तक कि बोर्ड ने कहा हम देश की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए शांति चाहते हैं इस संबंध में बोर्ड ने काजियों को पत्र भी लिखा है।



    शहर काजी सैयद अनस अली नदवी ने कहा हमने निकाह कराने वाले सभी काजियों को पत्र लिखा है। लड़का लड़की के निकाह के समय पेरेंट्स की मौजूदगी होनी चाहिए है। एक धर्म वाले का दूसरे धर्म वाले से निकाह नहीं होता।
    मध्य प्रदेश में कुछ ऐसी शिकायत आई है जिसकी हम जांच कर रहे हैं हमनें चिट्ठी में कहा है कि इस तरीके से निकाह नहीं कराएं यदि कोई इस तरह निकाह करता है तो हम उस पर सख्त कार्रवाई करेंगे। काजी सैयद अनस अली नदवी ने कहा इस तरह के निकाह को इस्लाम इजाजत नहीं देता कि आप शादी के लिए अपने मजहब को बदलें यह मुनासिब नहीं है।
    उन्होंने यह भी कहा कि कई मामलों में देखने में आया है कि सिर्फ निकाह का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोगों ने अपना नाम इस्लामी तरीके का रख लिया। इसमें लड़का और लड़की दोनों ही शामिल हैं। महज निकाह या इस्लामी पद्धति से विवाह करने के मकसद से किया गया धर्म परिवर्तन न तो मजहबी एतबार से दुरुस्त है और न ही इसे कानूनी मान्यता है।

    Share:

    देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आई कमी, 24 घंटे में मिले 13,405 नये मरीज

    Tue Feb 22 , 2022
    नई दिल्ली । देश में कोरोना महामारी (corona Epidemic) की रफ्तार धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है। पिछले 24 घंटे में मंगलवार सुबह तक देश में कोरोना के 13,405 नये मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 34 हजार 226 है। जबकि कोरोना संक्रमित (corona infected) 235 मरीजों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved