• img-fluid

    रूस ने यूक्रेन के खिलाफ छेड़ा युद्ध! पुतिन का आदेश- अलगाववादी क्षेत्रों में तैनात हो सेना

  • February 22, 2022

    मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने पूर्वी यूक्रेन (Ukraine) के अलगाववादियों के कब्जे वाले क्षेत्रों (separatist-held areas) में सैनिक भेजने के निर्देश (instructions to send troops) दिए हैं. क्रेमलिन का कहना है कि पुतिन(Putin) ने पूर्वी यूक्रेन में ‘शांति बनाए रखने’ के लिए रूसी सेना (Russian army) को आदेश दिए हैं. हालांकि, रूस (Russia) के इस फैसले के चलते वैश्विक स्तर पर चिंताएं बढ़ गई हैं. खास बात है कि पश्चिमी देशों के नेता लंबे समय से चेता रहे थे कि बड़े रूसी हमले के लिए मॉस्को क्षेत्र में जारी झड़पों का इस्तेमाल कर सकता है. सोमवार को ही पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दी थी.



    फिलहाल, यह साफ नहीं है कि रूसी सैनिकों की गतिविधियों को यूक्रेन पर आक्रमण के तौर पर माना गया था या नहीं. लेकिन कई अमेरिका और पश्चिमी अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि सोमवार को लिया गया फैसला देश को लक्ष्य बनाने के लिए बड़े सैन्य अभियान की शुरुआत हो सकता है. सोमवार को देश के नाम दिए संबोधन में पुतिन ने व्यापक सैन्य अभियान के संकेत दिए थे और यूक्रेन पर ‘रूस की तरफ से निर्मित’ देश के तौर पर दावा किया था.
    पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दे दी है. रूस के इस फैसले से यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की पश्चिम देशों की आशंका के बीच तनाव और बढ़ेगा. राष्ट्रपति की सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद पुतिन ने यह घोषणा की और इसी के साथ मॉस्को समर्थित विद्रोहियों और यूक्रेनी बलों के बीच संघर्ष के लिए रूस के खुलकर बल और हथियार भेजने का रास्ता साफ हो गया है.
    पश्चिमी देशों को इस बात का डर है कि रूस किसी भी समय यूक्रेन पर हमला कर सकता है और वह पूर्वी यूक्रेन में झड़पों को हमला करने के लिए बहाने के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है.
    इससे पहले, यूक्रेन के अलगाववादी नेताओं ने टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान के जरिए रूस के राष्ट्रपति से अनुरोध किया था कि वे अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दें और मित्रता संधियों पर हस्ताक्षर करके उनके ‘खिलाफ जारी यूक्रेनी सेना के हमलों से’ उनकी रक्षा करने के लिए सैन्य सहायता भेजें. रूस के निचले सदन ने भी पिछले सप्ताह इसी प्रकार की अपील की थी.
    पुतिन ने रूसी सांसदों से यूक्रेन के विद्रोही क्षेत्रों के साथ संधियों पर हस्ताक्षर करने का आग्रह किया, जिससे कि उन्हें मॉस्को का सैन्य समर्थन मिल सके. वहीं, यूरोपीय संघ ने यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों को मान्यता देने के रूस के कदम को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार देते हुए कहा कि वह इसमें शामिल लोगों पर प्रतिबंध लगाएगा. इसने यूक्रेन की स्वतंत्रता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति अपना समर्थन दोहराया.
    गौरतलब है कि रूस ने रविवार को यूक्रेन की उत्तरी सीमाओं के पास सैन्य अभ्यास बढ़ा दिया था. उसने यूक्रेन की उत्तरी सीमा से लगे बेलारूस में करीब 30,000 सैनिकों की तैनाती की है. साथ ही यूक्रेन की सीमाओं पर 1,50,000 सैनिकों, युद्धक विमानों और अन्य साजो-सामान की तैनाती कर रखी है. कीव की आबादी करीब 30 लाख है.

    Share:

    यूक्रेन संकट पर UNSC ने बुलाई आपात बैठक, भारत का पक्ष भी आएगा सामने

    Tue Feb 22 , 2022
    न्यूयॉर्क। यूक्रेन (Ukraine-Russia Conflict)को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) की ओर से किए गए ऐलान के बाद तनावपूर्ण हालात को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने मंगलवार को सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) की आपात बैठक बुलाई है. अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस (America, Britain and France) की मांग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved