img-fluid

मार्च महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है छुट्टियों की पूरी सूची

February 22, 2022

नई दिल्ली। मार्च (March) वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना (last month of the financial year) होता है। इसी महीने में होली और महाशिवरात्रि के बड़े त्योहार भी पड़ रहे हैं। इस वजह से मार्च, 2022 में बैंकों में 13 दिनों का अवकाश (13 days holiday in banks) रहने वाला है। हालांकि, इन छुट्टियों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ साप्ताहिक अवकाश और अलग-अलग राज्यों में पड़ने वाले त्योहार भी शामिल हैं।


ऐसे में बैंक से जुड़ा यदि कोई जरूरी काम-काज है तो इसकी प्लानिंग आप पहले से कर लें, ताकि आपको कोई असुविधा न हो। मार्च महीने में बैंकों में पड़ने वाली छुट्टियों की पूरी सूची इस प्रकार है।

मार्च, 2022 में बैंक में छुट्टियों की पूरी सूची:-

1 मार्च :- महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़कर अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।

3 मार्च :- लोसार के अवसर पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

4 मार्च :- चपचार कुट के मौके पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।

6 मार्च :- रविवार को साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे।

12 मार्च :– शनिवार को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से अवकाश।

13 मार्च :- रविवार को साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे।

17 मार्च :- होलिका दहन पर देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद रहेंगे।

18 मार्च :- होली/धुलेटी/डोल जात्रा के अवसर पर बेंग्लुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।

19 मार्च :- होली/याओसांग का दूसरा दिन के मौके पर भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे।

20 मार्च :- रविवार को साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे।

22 मार्च :- बिहार दिवस के अवसर पर पटना में बैंक बंद रहेंगे।

26 मार्च :- शनिवार को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से छुट्टी रहेगी।

27 मार्च :- रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः कुण्डलपुर और बांदकपुर को बनाया जाएगा पवित्र क्षेत्र, मांस-मदिरा जैसी वस्तुएं रहेंगी प्रतिबंधित

Tue Feb 22 , 2022
– मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आचार्य विद्यासागर महाराज से लिया आशीर्वाद भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह (wife Sadhna Singh) के साथ सोमवार को कुण्डलपुर पंचकल्याणक महा-महोत्सव (Kundalpur Panchkalyanak Maha-Festival) में बड़े बाबा के दर्शन करने पहुंचे। यहाँ उन्होंने बड़े बाबा के दर्शन, पूजन-अर्चन के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved