रांची। स्कूटर पर भैंस ढोने वाले 139 करोड़ के बहुचर्चित चारा घोटाला (Fodder Scam) के डोरंडा मामले में पांच साल की सजा मिलने के बाद लालू प्रसाद (Lalu prasad) ने ट्वीट करके अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमला किया है। लालू प्रसाद ने ट्वीट किया है- तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से लड़ा हूं लड़ता रहूंगा, डाल कर आंखों में आंखें, सच जिसकी ताक़त है साथ है जिसके जनता उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें।
इसके साथ लालू प्रसाद ने ट्वीट किया है- मैं उनसे लड़ता हूं जो लोगों को आपस में लड़ाते हैं। वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फंसाते हैं। ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूं, लड़ता ही रहूंगा। लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा।
आपको बता दे की बहुचर्चित चारा घोटाला (Fodder Scam) के डोरंडा कोषागार मामले (Doranda Treasury Case) में सीबीआई की विशेष अदालत (CBI Special Court) के द्वारा दोषी करार दिए गए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) को पांच साल की सजा सुनाई गई है। सोमवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस.के शशि की अदालत ने लालू यादव समेत अन्य अभियुक्तों के सजा के बिंदू पर सुनवाई करते हुए लालू यादव समेत कुल 38 लोगों को सजा सुनाई। कोर्ट ने सजा के तौर पर लालू यादव पर 60 लाख रुपये का अर्थ दंड (जुर्माना) भी लगाया है।
सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू यादव को 15 फरवरी को दोषी करार दिया था। सोमवार को सजा सुनाए जाने के बाद लालू यादव के वकील ने कहा कि वो इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत (हाईकोर्ट) में अपील करेंगे। वहीं, लालू यादव के बेटे और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने सजा के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोर्ट के फैसले पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। हमने पहले भी कहा था कि यह कोई अंतिम फैसला नहीं है, इसके ऊपर हाईकोर्ट में हमने इस मामले को रखा है। हमें पूर्ण विश्वास है कि हाईकोर्ट में लालू जी के पक्ष में फैसला होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved