• img-fluid

    23-24 फरवरी को रूस की यात्रा करेंगे इमरान, दो दशक बाद पाकिस्तानी PM का पहला दौरा

  • February 21, 2022


    लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) 23-24 फरवरी को रूस की यात्रा करेंगे. रूस की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने एक खबर में यह जानकारी दी है. यह किसी भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की पिछले 23 साल में पहली रूस यात्रा होगी. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने रविवार को एक खबर में बताया कि रूस के राष्ट्रपति (Russian President) के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की यात्रा की तैयारी किए जाने की पुष्टि की है.

    एजेंसी ने एक राजनयिक सूत्र के हवाले से कहा, ‘वह 23-24 फरवरी को यात्रा करेंगे.’ पाकिस्तान और रूस ने हालांकि आधिकारिक तौर पर खान की यात्रा की कोई घोषणा नहीं की है. पाकिस्तानी सूत्रों ने पहले बताया था कि खान के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात करने की उम्मीद है. पाकिस्तानी मीडिया ने पिछले सप्ताह एक खबर में बताया था कि यात्रा के दौरान पाकिस्तान और रूस के बीच बड़े समझौते होने की उम्मीद है, जिसमें दो अरब अमेरिकी डॉलर की लागत से एक गैस पाइपलाइन के निर्माण के लिए रूस का निवेश करना भी शामिल है.


    पाकिस्तान पहुंचे थे रूस के अधिकारी
    ‘पाकिस्तान गैस स्ट्रीम परियोजना’ के संबंध में टोल-फ्री कार्यवाही और कर छूट पर बातचीत करने के लिए हाल ही में एक रूसी प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान पहुंचा था. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शीत युद्ध की समाप्ति के बाद मॉस्को की यात्रा करने के 23 साल बाद, इमरान खान रूस की यात्रा करने वाले पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री होंगे. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पिछले साल अप्रैल में पाकिस्तान की यात्रा की थी. रूसी मंत्री द्वारा नौ साल बाद पाकिस्तान की यात्रा की गई थी.

    पाकिस्तानी नेतृत्व को दिया गया संदेश
    यात्रा के दौरान, उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन की ओर से पाकिस्तानी नेतृत्व को संदेश दिया था कि रूस, इस्लामाबाद को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है. वियॉन की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि रूस और पाकिस्तान के बीच सहयोग किसी तीसरे देश को प्रभावित नहीं करेगा. इसका उद्देश्य क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करना है.’ उन्होंने कहा कि दोनों देश ‘अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का मुकाबला करना चाहते हैं और हम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को विकसित करना चाहते हैं.’ इससे पहले साल 1999 में तत्कालीन पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ रूस गए थे. इसके बाद 2003 में परवेज मुशर्रफ और 2011 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने रूस की यात्रा की थी.

    Share:

    आचार संहिता के उल्लंघन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर मुकदमा दर्ज

    Mon Feb 21 , 2022
    इटावा । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav) के खिलाफ जिले के थाना सैफई में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन (Violation of model code of conduct) के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। भाजपा की चुनाव आयोग से की गयी शिकायत के बाद यह मुकदमा दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved