नई दिल्ली: रेल में यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर है. अब आपको टिकट के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए अब एक नया ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर ही मौजूद होगा. इस एप के जरिये आप घर बैठे ही चुटकियों में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.
अब कंफर्म टिकट में नहीं होगी दिक्कत
रेल से सफर करने वाले यात्रियों को कई बार ऐसा होता है कि अचानक यात्रा करना पड़ जाता है. ऐसे में ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलने में मुश्किल होती है. फिर तत्काल टिकट मिलना भी आसान नहीं होता है. लेकिन रेलवे के इस नए कदम से आम लोगों को सुविधा होगी. आईआरसीटीसीटी के प्रीमियम पार्टनर की तरफ से ‘कंफर्म टिकट; नाम से इस एप को दिखाया गया है.
ऐप से मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे
टिकट बुक करने का समय
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved