• img-fluid

    10 गांव मेवाती गैंग से भरे, ट्रक कटिंग की कई वारदातें कबूलीं

  • February 21, 2022


    इंदौर। बेटमा स्थित जीवन ज्योति कॉलोनी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कीएटीएम जलाने वाले मेवाती गैंग के जिन लुटेरों को बेटमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन्होंने एक बड़ा राज खोलते हुए बताया कि 10 गांव ऐसे हैं जो उनकी गैंग के अपराधियों से भरे पड़े हैं। इन अपराधियों ने ट्रक कटिंग की कई वारदातों के साथ ही एटीएम कार्ड चुराकर रुपए निकालने की बात भी कबूली है।

    देहात एसपी भगवतसिंह बिरदे ने बताया कि पुलिस ने हरियाणा की मेवाती गैंग के सदस्य ताज मोहम्मद पिता हारुन मुस्तकीम पिता शहाबुद्दीन, मोहम्मद राहुल पिता नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर कल कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर सौंपा गया है। इस लुटेरी गैंग के बारे में बताया जा रहा है कि इन्होंने अब तक दर्जनों वारदातें की हैं, लेकिन बड़ी चतुराई से बच जाते थे।

    एसपी का कहना है कि वे उनके गांव भी होकर आए हैं। कई गांव ऐसे हैं, जहां अपराधियों की भरमार है और वे हर तरह के अपराध करते हैं, जिनमें लूट, डकैती, चोरी, एटीएम तोडऩा शामिल हैं। जिन तीन आरोपियों को पकड़ा गया है उनके भी अच्छे खासे आपराधिक रिकॉर्ड हैं। पुलिस ने हरियाणा के हातिम (पलवल) से भी इनके रिकॉर्ड बुलवाए हैं।

    Share:

    दस किलोवाट से बड़े बिजली कनेक्शनों पर लगेंगे स्मार्ट मीटर

    Mon Feb 21 , 2022
    इंदौर में 25 हजार उपभोक्ता चिह्नित… पहली खेप में 5 हजार मीटर आए इंदौर। इंदौर महानगर में बिजली के बड़े कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं के यहां अब स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो गए हैं, जिससे बिजली कंपनी मुख्यालय की सीधी नजर उपभोक्ताओं की बिजली खपत पर रहेगी। इंदौर शहर में बिजली कंपनी ने 10 किलोवाट या से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved