इंदौर। बेटमा स्थित जीवन ज्योति कॉलोनी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कीएटीएम जलाने वाले मेवाती गैंग के जिन लुटेरों को बेटमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन्होंने एक बड़ा राज खोलते हुए बताया कि 10 गांव ऐसे हैं जो उनकी गैंग के अपराधियों से भरे पड़े हैं। इन अपराधियों ने ट्रक कटिंग की कई वारदातों के साथ ही एटीएम कार्ड चुराकर रुपए निकालने की बात भी कबूली है।
देहात एसपी भगवतसिंह बिरदे ने बताया कि पुलिस ने हरियाणा की मेवाती गैंग के सदस्य ताज मोहम्मद पिता हारुन मुस्तकीम पिता शहाबुद्दीन, मोहम्मद राहुल पिता नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर कल कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर सौंपा गया है। इस लुटेरी गैंग के बारे में बताया जा रहा है कि इन्होंने अब तक दर्जनों वारदातें की हैं, लेकिन बड़ी चतुराई से बच जाते थे।
एसपी का कहना है कि वे उनके गांव भी होकर आए हैं। कई गांव ऐसे हैं, जहां अपराधियों की भरमार है और वे हर तरह के अपराध करते हैं, जिनमें लूट, डकैती, चोरी, एटीएम तोडऩा शामिल हैं। जिन तीन आरोपियों को पकड़ा गया है उनके भी अच्छे खासे आपराधिक रिकॉर्ड हैं। पुलिस ने हरियाणा के हातिम (पलवल) से भी इनके रिकॉर्ड बुलवाए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved