नई दिल्ली: जायरा वसीम और सना खान के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने ग्लैमर इंडस्ट्री का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने सब कुछ छोड़ हिजाब में रहने की ठानी है और अल्लाह की इबादत में अपना जीवन समर्पित करना चाहती हैं. एक्ट्रेस महजबी सिद्दीकी (Mehjabi Siddiqui) ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी. उन्होंने बताया कि वह पिछले दो सालों से इस बात को लेकर परेशान थीं.
हमेशा हिजाब में रहेंगी महजबी
‘बिग बॉस 11’ में नजर आ चुकी महजबी सिद्दीकी (Mehjabi Siddiqui) ने शो खत्म होने के बाद अपने मेकओवर से हर किसी को चौंका दिया था. बता दें कि बिग बॉस के घर में उन्होंने बतौर कॉमनर एंट्री ली थी. अब महजबी सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया है कि वह अब से हमेशा हिजाब में ही रहेंगी. इंस्टाग्राम पर एक लम्बा चौड़ा पोस्ट शेयर करते महजबी सिद्दीकी ने अपनी बात सामने रखी है और कहा है कि अब वह अल्लाह के रास्ते पर ही चलना चाहेंगी. बिग बॉस स्टार ने यह बात भी साफ की है कि वह पिछले एक साल से सना खान को फॉलो कर रही हैं और उनसे प्रभावित होकर ही उन्होंने अल्लाह की राह पर चलने का फैसला लिया है.
महजबी सिद्दीकी का पोस्ट वायरल
महजबी सिद्दीकी ने पोस्ट में लिखा है, ‘मैं ये इसलिए लिख रही हूं क्योंकि मैं 2 साल से बहुत परेशान थी मुझे कुछ नहीं समझ आ रहा था कि ऐसा क्या करूं जिससे मुझे सुकून मिले….’ उन्होंने आगे लिखा है, ‘अल्लाह की नाफरमानी करके इंसान को कभी भी सुकून नहीं मिल सकता है. आप किसी को खुश करने के लिए जितना कुछ भी कर लो लोग खुश नहीं होते हैं. इससे बेहतर है कि अल्लाह को खुश रखा जाए. मैं सना बहन को एक साल से फॉलो कर रही हूं.’ महजबी ने आगे लिखा है, ‘अल्लाह की इबादत करके मुझे सुकून मिला है और मैं चाहती हूं कि अल्लाह मेरे गुनाहों को माफ फरमाए और मुझे नेक रास्ते पर चलने की तौफीक फरमाए.’
View this post on Instagram
जायरा और सना ने भी छोड़ी ग्लैमर इंडस्ट्री
महजबी सिद्दीकी ने ये बात भी साफ की है कि वह ग्लैमर की दुनिया से तौबा कर रही हैं. बता दें कि इससे पहले सना खान और जायरा वसीम ने भी इसी तरह ग्लैमर की दुनिया से दूरी बना ली थी. इन दिनों देश में मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने का मुद्दा हर तरफ छाया हुआ है. इस पर हर किसी की राय अलग-अलग है और इसी बीच महजबी सिद्दीकी की पोस्ट लोगों के बीच आग की तरह वायरल होने लगी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved