img-fluid

भैरवगढ़ थाने के एसआई ने इंदौर की युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर 8 माह तक दुष्कर्म किया

February 21, 2022

  • एसपी ने खबर लगने के बाद सस्पेंड कर दिया

उज्जैन। भैरवगढ़ थाने में पदस्थ एसआई ने 8 माह पहले इंदौर की एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती की और उसे अपने जाल में फँसा लिया। आरोपी ने फाजलपुरा की मल्टी में फ्लैट किराए से ले लिया और युवती से फर्जी शादी की और 8 माह तक उसका यौन शोषण किया। बाद में जब उसे पता चला कि एसआई शादीशुदा है तथा धोखा दे रहा है तो उसने दुष्कर्म की शिकायत की। प्रकरण दर्ज होने की खबर लगने के बाद से एसआई फरार है।



चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि इंदौर के पलासिया में रहने वाली युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि भैरवगढ़ थाने में पदस्थ एसआई विकास देवड़ा ने 8 माह तक फर्जी शादी कर उसके साथ दुष्कर्म किया और वह शादीशुदा है। युवती ने बताया कि कई बार उसने फाजलपुरा क्षेत्र की मल्टी के फ्लेट में उसका यौन शोषण किया। आरोपी ने 8 माह पहले फेसबुक पर उससे दोस्ती की और प्रेम जाल में फँसा कर झूठा विवाह किया था। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराने के बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया। अभी विकास देवड़ा की ड्यूटी संघ प्रमुख के लिए इस्कॉन मंदिर में लगी हुई है और प्रकरण दर्ज होने की जानकारी लगते ही वह फरार हो गया है। इधर आज सुबह एसपी ने मामले की जानकारी लगने के बाद विकास देवड़ा को सस्पेंड कर दिया है।

Share:

विधायक के भाई की मौत

Mon Feb 21 , 2022
कदवाली के समीप हुई दुर्घटना में विधायक रामलाल मालवीय के भाई सहित दो की मौत कदवाली पर कार और ट्रेक्टर की हुई टक्कर-शादी से लौटकर घर जा रहे परिजन-बेटा भी गंभीर घायल, इंदौर में भर्ती किया उज्जैन। बीती रात आगर रोड पर हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में विधायक रामलाल मालवीय के सगे बड़े भाई की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved