36 स्थानों पर स्टेशन बनना है, कई जगह फास्ट चार्जर भी कंपनी ने लगाए
यूनिट के मान से लेंगे चार्ज
इंदौर। नगर निगम (Municipal Corporation) ने एक स्थानीय फर्म (Local Firm) को शहर में 36 स्थानों पर ई-चार्जिंग स्टेशन (E-Charging Station) बनाने का काम सौंपा था, जिसके चलते सबसे पहले ई-चार्जिंग स्टेशन पालिका प्लाजा (Palika Plaza) में बनकर तैयार हो रहा है। यूनिट (Unit) और चार्जिंग टाइम (Charging Time) के मान से शुल्क लिया जाएगा।
नगर निगम (Municipal Corporation) ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहर के 36 स्थानों का सर्वे कर वहां ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए तैयारियां शुरू की थीं। इसके लिए पहले इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) के बारे में पड़ताल भी की गई थी और उसके बाद स्थानीय फर्म को 36 स्थानों पर ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम सौंपा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के अधिकारियों के मुताबिक सबसे पहला ई-चार्जिंग स्टेशन पालिका प्लाजा में बनाने का काम शुरू किया गया था। वहां चार सेंटर बनाए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि यूनिट और समयावधि के मान से ऐप के द्वारा इसका शुल्क लिया जाएगा। इनमें एक स्थान पर फास्ट चार्जर (Fast Charger) भी लगाया गया है, जिससे वाहन कम समयावधि में तेजी से चार्ज हो सकेंगे। तीन अन्य सामान्य चार्जर सेंटर बनाए गए हैं। इस सेंटर को इसी सप्ताह शुरू किए जाने की तैयारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved