छतरपुर। बुंदेलखंड (Bundelkhand) के हर खेत को पानी मिल सके, लोगों को पेयजल मिले, इसके लिए मोदी सरकार ने केन बेतवा लिंक परियोजना (Ken Betwa Link Project) को स्वीकृति दी है और यह बता दिया है कि मोदी जी की सरकार बुंदेलखंडवासियों की कितनी चिंता करती है। हम अपनी ओर से, बुंदेलखंडवासियों की ओर से केंद्र की मोदी सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं एवं आभार व्यक्त करते हैं। अब बुंदेलखंड सूखे के लिए नहीं पहचाना जाएगा, बल्कि समृद्धि इसकी पहचान बनेगी।
यह बात भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राजनगर के कुटी सरकार धाम में नागरिक अभिनंदन के दौरान कही। दरअसल, केन बेतवा लिंक परियोजना की स्वीकृति एवं इसके लिए बजट आवंटित होने पर नागरिकों की ओर से रविवार को राजनगर विधानसभा के ग्रामगंज स्थित कुटी सरकार धाम में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया।
अभिनंदन समारोह में प्रदेश के कैबिनेट एवं छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि आने वाले समय में बुंदेलखंड में कम से कम 25000 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा । यहां पर बड़े उद्योग स्थापित किए जाएंगे। सरकार प्रयास कर रही है कि किसानों को सस्ती दरों पर पूरे दिन बिजली उपलब्ध हो।
अभिनंदन समारोह में खनन मंत्री बृजेंद्र प्रतापसिंह, पार्टी की प्रदेश मंत्री ललिता यादव, जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, विधायक प्रद्युम्नसिंह लोधी, राजेश प्रजापति, पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह रेखा यादव, विजय बहादुर सिंह बुंदेला, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह, रतन चंद फुलवानी, अरविंद पटेरिया, करुनेन्द्र प्रताप सिंह, बुलंदशहर विधायक संजय शर्मा, कार्यक्रम के आयोजक दंगल सिंह, गोविंद सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनेंद्र पटेरिया सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved