• img-fluid

    फेडरल बैंक की सब्सिडरी लेकर आने वाली है IPO, सेबी के साथ फाइल किए दस्तावेज

  • February 20, 2022

    नई दिल्ली: फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (FedFina), जो फेडरल बैंक (Federal Bank) द्वारा प्रमोटेड है, ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के साथ इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए फंड जुटाने के लिए प्रारंभिक दस्तावेजों को फाइल किया है. ड्राफ्ट हीरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, पब्लिक इश्यू में कुल 900 करोड़ रुपये तक के फ्रैश शेयर और प्रमोट और निवेशक द्वारा 45,714,286 तक के इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.

    ऑफर फॉर सेल में फेडरल बैंक द्वारा 16,497,973 तक इक्विटी शेयर और ट्रू नॉर्थ फंड VI LLP द्वारा 29,216,313 तक इक्विटी शेयर शामिल हैं. फेडरल बैंक इस ऑफरिंग के पूरे होने के बाद बकाया शेयर कैपिटल के 51 फीसदी से ज्यादा का स्वामित्व रखेगा.

    IPO से मिली राशि का कहां होगा इस्तेमाल?
    कंपनी का प्रस्ताव फ्रैश इश्यू से मिली कुल राशि का इस्तेमाल अपने टीयर-1 कैपिटल बेस को बढ़ाने की ओर करना है, जिससे बिजनेस और एसेट्स के ग्रोथ से होने वाली भविष्य की कैपिटल की जरूरतों को पूरा किया जा सके.


    FedFina एक रिटेल फोक्स्ड NBFC है और यह ट्विन इंजन बिजनेस मॉडल का संचालन करती है, जिसके साथ में दो प्रोडक्ट्स होते हैं. इनमें गोल्ड लोन और MSMEs और उभरते हुए सेल्फ-एंप्लॉयड व्यक्तियों के लिए इंस्टॉलमेंट लोन शामिल हैं. कंपनी का भरोसा है कि उसके लंबे समय से संचालन के इतिहास, ट्रैक रिकॉर्ड, मैनेजमेंट में निपुणता और फेडरल बैंक ब्रांड की मदद से वे बाजार में अपनी बेहतर स्थिति को स्थापित कर पाया है.

    IPO के लीड मैनेजर्स
    ICICI सिक्योरिटीज, Equirus कैपिटल, IIFL सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. आपको बता दें कि इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनी उड़ान की मई 2023 तक अपनी इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग लेकर आने की योजना है. यह जानकारी बिजनेस-टू बिजनेस (B2B) ई-कॉमर्स कंपनी उड़ान के सीईओ वैभव गुप्ता ने दी है.

    गुप्ता ने कहा कि उन्हें बेहद विश्वास है कि उड़ान 2022 के आखिर तक आईपीओ लाने के लिए तैयार होगी. और उसके कुल मार्जिन में हर तिमाही में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें आईपीओ के इस सफर में अच्छा लग रहा है और वह अगले साल मई का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. गुप्ता ने कहा कि उन्हें लगता है कि बिजनेस के मोर्चे पर, टीम के मोर्चे पर, कैपिटल के मोर्चे पर, वे उसकी तरफ अच्छे से आगे बढ़ रहे हैं.

    Share:

    मुंबई में आज उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिलेंगे तेलंगाना CM राव, होगी इन मुद्दों पर चर्चा

    Sun Feb 20 , 2022
    मुंबई: सभी विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ एकजुट होने की पूरी तैयारी में हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) आज मुंबई जाएंगे, जहां वो महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से मिलेंगे. तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved