नागदा। उन्हेल में आज से प्रारंभ होने वाली सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करने हेतु कथा व्यास नेहा सरस्वतजी का श्रीधाम वृंदावन से शनिवार को नागदा नगर आगमन हुआ। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर भागवत महोत्सव समिति, उन्हेल के आयोजक व श्रद्धालुओं के साथ श्याम परिवार ने उनका स्वागत किया। ढोल व पुष्प माला से कथा व्यास श्री सारस्वत का भावपूर्ण अभिवादन किया गया। श्याम परिवार के पंकज नामदेव ने बताया प्रत्येक वर्ष उन्हेल की महोत्सव समिति द्वारा भागवत सप्ताह का आयोजन कराया जा रहा है। इस वर्ष भी यह आयोजन 20 फरवरी से प्रारंभ होकर 26 फरवरी को समापन होगा। नगर की सभी धर्म प्रेमी जनता, श्याम प्रेमियों से आग्रह है कि इस अवधि में उपस्थित होकर भागवत ज्ञान गंगा का अवश्य लाभ ले।
इसी कड़ी में गत 14 फरवरी को उन्हेल की भागवत महोत्सव समिति के श्री सचिन पाटनी के नेतृत्व में कथा में आमंत्रण हेतु श्री सांवरिया सेठ की एक दिवसीय भव्य यात्रा संपन्न कराई गई, जिसमें सेकड़ो कर पहिया वाहन व बस द्वारा उन्हेल, नागदा तथा ग्रामीण के 1000 से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित हुए। कथा व्यास श्री देवी निधि नेहा सारस्वत जी का स्वागत श्री कैलाश जी धुंआहेड़ा, मोहन श्री ट्रेडर्स जवाहर मार्ग व कई स्थानों पर किया गया। उन्हेल महोत्सव समिती के सचिन पाटनी, व नगर के श्याम परिवार के पंकज नामदेव, पंकज अग्रवाल, निलेश मेहता, राधा पांचाल,संगीता पोरवाल, ममता ठाकुर, सीमा चौहान, वर्षा मेहता आदि श्यामप्रेमी मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved