img-fluid

Tata फिर आया देश के लिए आगे, यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए उठाया ये कदम

February 19, 2022


नई दिल्ली: Tata Group हर वक्त देश के हितों को सबसे आगे रखता है. ये बात कई मौकों पर साबित हो चुकी है. अब एक बार फिर इस ग्रुप ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का बेड़ा उठाया है. Tata Group की एयरलाइन Air India इसके लिए स्पेशल फ्लाइट्स ऑपरेट करेगी. Air India 22, 24 और 26 फरवरी को फ्लाइट ऑपरेट करेगी. आइए जानते हैं कि इस फ्लाइट को किस वजह से ऑपरेट किया जा रहा है.

यूक्रेन में है Uncertainty
रूस और यूक्रेन के बीच टेंशन बढ़ रही है. दोनों पक्ष क्लेम कर रहे हैं कि अटैक नहीं होगा लेकिन अनिश्चिता (Uncertainty) का माहौल बना हुआ है. शुक्रवार को पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क शहर में एक गाड़ी के अंदर जोरदार धमाका हुआ. इस इलाके में रूस के समर्थन वाले अलगाववादियों का कब्जा है. इससे टेंशन और बढ़ गई है.

इसी चीज को देखते हुए Air India ने यूक्रेन में रह रहे ऐसे भारतीयों के लिए अगले सप्ताह फ्लाइट ऑपरेट करने का यह फैसला किया है. फ्लाइट का संचालन कीव (Kyiv) से नई दिल्ली (Kyiv to New Delhi Flight) के बीच किया जाएगा. अगर कोई व्यक्ति भारत आना चाहता है तो Air India या Authorised Travel Agency के जरिए टिकट बुक करा सकता है. Air India की कमान पिछले महीने के आखिर में एक बार फिर Tata Group के पास आ गई थी.


यह पाबंदी भी हटी
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने दोनों देशों की तरफ से किए गए ‘एयर बबल’ समझौते के तहत भारत और यूक्रेन के बीच संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या संबंधी बैन हटा दिया है. इस फैसले का मकसद यह है कि इस पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे भारतीय अगर चाहें, तो अपने देश वापस आ सकते हैं.

Tata पहले भी कई मोर्चों पर आ चुका है सामने
Tata Group एक कॉरपोरेट ग्रुप होने के साथ ही देश की जरूरत के लिए हमेशा आगे वाले ग्रुप में से एक है. टाटा समूह की पहचान एक ऐसे कारोबारी ग्रुप के रूप में बनी है जो मुश्किल वक्त में देश की मदद के लिए तत्पर रहता है. कोरोना काल में ग्रुप ने 1,500 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था.

कंपनी ने 2004 में आई सुनामी के दौरान भी मानवता की मदद के लिए कई कदम उठाए थे. उस समय समूह की एक कंपनी ने ‘सस्ता’ वाटर प्यूरीफायर ‘सुजल’ डेवलप किया और हजारों लोगों को मुफ्त में इसे उपलब्ध कराया. इस प्रोडक्ट को कंपनी ने बाद में ‘Tata Swach’ नाम से लॉन्च किया था.

Share:

प्रशांत किशोर से मुलाकात पर नीतीश कुमार बोले- 'हमारा तो रिश्ता पुराना...'

Sat Feb 19 , 2022
नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) से मुलाकात के सवाल पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मीडिया के सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उसने प्रशांत किशोर से मुलाकात और जेडीयू में उनकी वापसी के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर से उनका रिश्ता पुराना रहा है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved