नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूलों के कमरों का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुझे आतंकवादी बताया जा रहा है, लेकिन यही आतंकवादी आज 12,430 स्कूल के कमरों को समर्पित करने जा रहा है.
स्कूलों से निकलेंगे देशभक्त
केजरीवाल ने कहा कि हम स्कूल बना रहे हैं. ये केवल स्कूल ही नहीं, देभक्ति की फ्रेक्ट्रियां हैं. यहां से आने वाले समय में देशभक्त निकलेंगे. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि केजरीवाल सब फ्री कर रहा है, लेकिन दिल्ली में स्कूल बनाए जा रहे हैं. फ्री शिक्षा दी जा रही है. इन स्कूलों में अमीर व गरीबों के बच्चे एक साथ पढ़ेंगे. इससे बड़ा देशभक्ति का काम किया हो सकता है.
पिछले 75 सालों से शिक्षा में नहीं हुआ सुधार
उन्होंने कहा कि गरीबों बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे. दिल्ली के स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू हो गए हैं. पिछले 75 सालों में शिक्षा के क्षेत्र में कोई सुधार नहीं हुआ है. हम दिल्ली में बाबा साहेब और भगत सिंह का सपना पूरा करेंगे. हमने दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक किया है. हमारा मकसद है कि देश आगे बढ़ना चाहिए.
केजरीवाल ने दिया नारा
केजरीवाल ने कहा कि भगत सिंह ने नारा दिया था ‘इंकलाब जिंदाबाद’ और आज में एक नारा देने जा रहा हूं ‘इंकलाब जिंदाबाद, शिक्षा क्रांति जिंदाबाद.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved