img-fluid

क्रिकेटर से Rakhi Sawant करना चाहती हैं दूसरी शादी, बोलीं- मैंने रितेश को जबरदस्ती KISS किया था

February 19, 2022


डेस्क। राखी सावंत मनोरंजन जगत की ड्रामा क्वीन हैं, जो किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। राखी सावंत ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में जाकर दुनियावालों को अपने पति से मिलवाया था। राखी के साथ शो में रितेश ने भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री मारी थी।

शो से बाहर आने के बाद भी दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता था लेकिन वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले राखी ने रितेश से अलग होने का एलान किया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा एक नोट शेयर किया था। वहीं, अब रितेश से अलग होने के महज चंद दिनों बाद ही राखी सावंत दूसरी शादी का सपना देख रही हैं।

हाल ही में, राखी सावंत ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें राखी ने अपनी दूसरी शादी की प्लानिंग बताई है। साथ ही एक्ट्रेस ये भी मानती हैं कि अपनी लाइफ की हर परेशानी के लिए वह खुद ही जिम्मेदार हैं। रितेश की कोई गलती नहीं है।

राखी सावंत ने कहा, ‘मैंने रितेश को जबरदस्ती किस किया था। वह बेहद ही शर्मीले इंसान हैं। इसी वजह से मैंने ही आगे आकर उन्हें किस किया था। अपनी शादी के लिए मैं अकेली ही दोषी हूं। इस शादी में रितेश को कोई गलती नहीं है। मैं खुद पर सारा इल्जाम लेती हूं। मैंने ही उन्हें यहां जबरदस्ती बुलाया था। रितेश का कोई कसूर नहीं है।’ इसके आगे राखी सावंत ने रितेश की तारीफ करते हुए कहा कि रितेश बहुत ही अच्छे इंसान हैं। मैंने सारे इल्जाम खुद पर लिए हैं और ऐसी कौन सी लड़की होगी, जो सारे इल्जाम खुद पर लेगी।


इस इंटरव्यू में राखी ने अपने आगे की प्लानिंग बताते हुए कहा, ‘मेरे पिताजी चाहते थे कि मैं किसी पुलिसवाले से शादी करूं। लेकिन मेरी इच्छा रही है कि मैं किसी बड़े क्रिकेटर से शादी करूं। मैं भी आईपीएल जाऊंगी। मैं भी स्टेडियम में अपने हसबैंड को चौके-छक्के लगाते हुए देखना चाहती हूं। इस दौरान मैं उन्हें हिम्मत दूंगी।’ राखी ने ये भी साफ किया कि रितेश कई लीगल मामलों में फंसे हुए हैं और इसी वजह से उन्होंने अलग होने का फैसला लिया है।

राखी सावंत ने रितेश से अलग होते हुए एक नोट शेयर किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि वह और रितेश हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो रहे हैं। उन दोनों के साथ बिग बॉस के बाद बहुत कुछ हुआ है, जो उनके कंट्रोल से बाहर था। दोनों ने रिश्ते को बचाने की कोशिश की लेकिन आखिर में दोनों ने ही अलग होने का फैसला ले लिया।

इसके आगे राखी सावंत ने लिखा, ‘मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं कि ये सब वैलेंटाइन डे के ठीक एक दिन पहले हुआ। लेकिन फैसला तो लेना ही था। उम्मीद करती हूं कि रितेश के साथ सब अच्छा हो। मुझे अभी इस वक्त अपने काम पर फोकस करना है और अपने आप को खुश और हेल्दी रखना है। आप सभी का मुझे समझने और सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया। राखी सावंत।’

Share:

ब्रैड पिट ने एंजेलिना जोली पर लगाया धोखाधड़ी का इल्जाम, कोर्ट में दायर किया मुकदमा

Sat Feb 19 , 2022
डेस्क। हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट ने अभिनेत्री एंजेलिना जोली को कोर्ट में घसीटने का कदम उठाया है। ब्रैड पिट ने अभिनेत्री के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दायर किया है। पिट का कहना है कि एंजेलिना जोली ने बिना अनुमति एक प्रॉपर्टी को बेच दिया जबकि दोनों इसमें हिस्सेदारर थे। क्या है मामला? 2008 में पिट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved