नरसिंहपुर। स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण (renewal of school accreditation) की सिफारिश करने के एवज में रिश्वत (bribe) लेने वाले प्रभारी बीआरसी (BRC) नरसिंहपुर को ईओडब्ल्यू (EOW) जबलपुर की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा।
जानकारी के मुताबिक आवेदक मोहम्मद हुसैन पठान द्वारा संचालित अटल अंजुमन स्कूल की नवीन मान्यता की सिफारिश करने के लिए नरसिंहपुर के प्रभारी बीआरसी हरिओम पाठक द्वारा 25 हजार रूपये की मांग की गई थी। जिसमें 10 हजार रूपये 15 फरवरी को दिये गये थे तथा शेष 15 हजार रूपये लेते हुए शुक्रवार को ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने नरसिंहपुर में रंगे हाथों धर दबोचा। उक्त कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह, विवेचक निरीक्षक मुकेश खंपरिया, निरीक्षक श्रीमती लक्ष्मी यादव, निरीक्षक स्वर्ण जीत सिंह धामी, निरीक्षक श्रीमती प्रेरणा पांडेय, निरीक्षक सुश्री शशिकला मस्कूले, उप निरीक्षक श्रीमती कीर्ति शुक्ला, उप निरीक्षक श्रीमती विशाखा तिवारी शामिल रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved