img-fluid

Punjab Election: केजरीवाल के ‘भगत सिंह का चेला हूं’ बयान पर भड़के गौतम गंभीर, बोले- शर्म भी शर्मिंदा हो जाए

February 18, 2022


नई दिल्ली। पंजाब में चुनावी माहौल पहले से ही काफी गर्म है। ऐसे में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने खुद को भगत सिंह (Bhagat Singh) का चेला बताकर सियासी पारा और बढ़ा दिया है। इस बयान के बाद केजरीवाल के विरोधियों ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया है।

पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘केजरीवाल सत्ता के लिए भगत सिंह के नाम का इस्तेमाल करे रहे हैं।’ गंभीर ने ट्वीट कर कहा, भगत सिंह ने अपने जिस्म के टुकड़े करवा लिए, लेकिन अपने मुल्क़ के टुकड़े नहीं होने दिए! सत्ता के लिए उनके नाम का सहारा लेना शर्म को भी शर्मिंदा करना है!

दरअसल अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सारे भ्रष्टाचारी आम आदमी पार्टी को हराने और भगवंत को CM बनने से रोकने के लिए इकट्ठे हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने कुमार विश्वास की ओर से की गई टिप्पणी का भी जवाब दिया। केजरीवाल ने कहा ‘मैं दुनिया का पहला आतंकवादी हूं जो लोगों के लिए स्कूल बनवाता है,अस्पताल बनवाता है,बिजली ठीक करता है। दुनिया का मैं पहला ‘स्वीट आतंकवादी’ हूं, अंग्रेज भगत सिंह से खौफ खाते थे। इसलिए उन्हें आतंकवादी बोलते थे। मैं भगत सिंह का चेला हूं।

Share:

UP Election: अखिलेश की सभा में कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग और तोड़ी कुर्सियां, सभा छोड़कर लौटे अखिलेश

Fri Feb 18 , 2022
कानपुर। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) में वायरल वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक पूरी ताकत के साथ जनसभाएं कर रहे हैं। एसपी चीफ अखिलेश यादव की सभा में उन्हीं के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कुर्सियों और लोहे बैरिकेडिंग को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved