जबलपुर। भोपाल के निशातपुरा क्षेत्र के इरानी गिरोह ने विगत दिनों शहर आकर चरगवां के बिजौरी में एक ज्वेलर्स दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने बीती रात पल्सर मोटर साइकिल से गोटेगांव की ओर जा रहे गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा। जिन्होने लूट की वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 22 हजार रुपये के सोने के जेवर व वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त की है। वहीं वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के फरार पांच अन्य साथियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रहीं है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विगत 13 फरवरी को चरगवां थाने में श्रृजल सोनी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिजौरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी महिमा ज्वेलर्स के नाम से सोनेे चांदी की दुकान ग्राम बिजौरी मेन रोड पर है। जब वह दुकान पर बैठा था तो एक पल्सर क्रमांक एमपी 04 व्हीसी 9850 से आये मोटर सायकल दुकान के सामने खड़ी किये तथा दूसरी मोटर सायकल से 2 लड़के पीछे-पीछे आये जो दुकान के थोड़ी आगे मोटर सायकल खड़ी किये। इसके बाद पल्सर सवार दोनो युवक आये झुमकी देखने के बहाने कई आईटम बदल-बदल कर मांगने, इसके बाद उसकी सोने की झुमकी व टॉप्स से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गये, उनके पीछे दूसरी मोटर साइकिल वाले भी भाग निकले। जिनका दुकानदार ने अपने परिचित के लोगों के साथ पीछा किया, लेकिन वह गोटेगांव की ओर तेजी से भाग निकले। पुलिस ने उक्त मामले में लूट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी पर सात-सात हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।
नाकाबंदी के दौरान पकड़ाएं दो आरोपी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जबलपुर से एक पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 04 व्ही.सी. 9850 से दो लड़के गोटेगांव तरफ जा रहे हैं। जिस पर तत्काल ही नाकेबंदी कर गुर्रहा जंगल के पास पल्सर मोटर सायकिल सवार मोहसिन पिता रफीक खान उम्र 30 वर्ष निवासी गुप्ता नगर, भानपुर, हुजुर थाना निशातपुरा जिला भोपाल एवं मुस्तफा पिता जाहीर खान उम्र 23 वर्ष निवासी अमन कालोनी हाउसिंग बोर्ड करोंद वार्ड न. 78 भोपाल थाना निशातपुरा जिला भोपाल को पकड़ा गया। उक्त पल्सर मोटर साइकिल अबुतराब खान भोपाल की होना बताया और ग्राम बिजौरी स्थित ज्वेलर्स की दुकान में अपने साथियो के साथ लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
इरानी गिरोह के फरार 5 सदस्यों की तलाश में पुलिस
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपी मोहसिन व मुस्तफा ने अपने साथी साहिल खान, खैबर खान, अबुतराब खान, गब्बर खान, तनवीर खान के साथ इयान कार एंव पल्सर मोटर साइकिल से आकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । आरोपियों से महिमा ज्वेलर्स की दुकान से छीने गये सोने टाप्स, कान की झुमकी एंव कान बाली कीमती 22 हजार रूपये के जप्त किये गये है, शेष छीने हुये जेवर अपने अन्य साथियों के पास होना बता रहे है। पकड़े गये दोनो आरोपी एवं फरार अन्य साथी जिला भोपाल थाना निशातपुरा क्षेत्र के ईरानी गिरोह के सक्रिय शातिर बदमाश है। फरार पांचों आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रहीं है।
भोपाल से आकर ग्रामीण इलाकों में करते थे वारदात
पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी शातिर बदमाश है, जिन्होने अपना इरानी गिरोह बना रखा है और भोपाल से आकर शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। उक्त गिरोह ने चरगवां के अतिरिक्त शहपुरा, बेलखेड़ा, थाना मझौली में लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। उक्त दो आरोपियों को पकडऩे में चरगवां टीआई विनोद पाठक के नेतृत्व में एएसआई एस.आर. पटैल, संतोष सेन, आरक्षक कैलाश, राजेश, अक्षय, संदीप, .महफूज अहमद, सुधीर, सोनू ,महिला आरक्षक भारती झारिया की सराहनीय भूमिका रही ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved