img-fluid

27 मार्च से इंदौर से शुरू होंगी 40 से ज्यादा नई उड़ानें

February 18, 2022

– एयर इंडिया की सहयोगी एलाइंस एयर भी फिर से इंदौर से शुरू करेगी अपनी उड़ानें
– डीजीसीए ने जारी किया प्रस्तावित समर शेड्यूल, 27 मार्च से लागू होने वाले शेड्यूल में इंदौर से 95 उड़ानें प्रस्तावित
– बंद हो चुकी चंडीगढ़ और चेन्नई की उड़ानें भी फिर शुरू होंगी, पहली बार जम्मू उड़ान भी चलेगी
– शेड्यूल से दुबई फ्लाइट गायब, शारजाह फ्लाइट भी शामिल नहीं
– पहली बार विशाखापट्टनम की भी फ्लाइट
इंदौर, विकाससिंह राठौर।
शहर की एविएशन इंडस्ट्री ( Aviation Industry) एक बार फिर ऊंची उड़ान (High Flight) भरने की तैयारी में है। 27 मार्च (March) से लागू होने जा रहे समर शेड्यूल (Summer Schedule) में इंदौर से 40 से ज्यादा नई उड़ानें शुरू होंगी और उड़ानों की कुल संख्या 95 होगी। इसमें पहली बार विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) और जम्मू (Jammu) के लिए भी उड़ान की शुरुआत होगी। वहीं लंबे अरसे बाद एयर इंडिया (Air India) की सहयोगी एलाइंस एयर (Alliance Air) भी इंदौर से अपनी उड़ानें शुरू करेगी। हालांकि इस शेड्यूल में दुबई (Dubai) और शारजाह (Sharjah) फ्लाइट गायब हैं।
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (Directorate General of Civil Aviation) (डीजीसीए) द्वारा देश के सभी एयरपोर्ट से संचालित होने वाली उड़ानों के लिए साल में दो बार फ्लाइट शेड्यूल जारी किया जाता है। मार्च अंत से अक्टूबर अंत तक लागू रहने वाले शेड्यूल को समर शेड्यूल और अक्टूबर अंत से मार्च अंत तक लागू रहने वाले शेड्यूल को विंटर शेड्यूल कहा जाता है। शेड्यूल लागू किए जाने से पहले सभी एयरलाइंस अपनी मौजूदा उड़ानों को जारी रखने से लेकर बंद करने, समय बदलने, नई उड़ानें शुरू करने जैसे प्रस्ताव डीजीसीए को देती हैं। इसी आधार पर डीसीसीए (DGCA) प्रस्तावित शेड्यूल तैयार कर इन्हें संबंधित एयरपोर्ट को स्वीकृति के लिए भेजता है। इस प्रक्रिया के तहत 27 मार्च से लागू होने वाले समर शेड्यूल के लिए डीजीसीए ने प्रस्तावित शेड्यूल जारी किया है। इसमें 95 उड़ानों की जानकारी दी गई है, जबकि अभी इंदौर से रोजाना करीब 44 उड़ानों का ही संचालन हो रहा है। इस तरह 27 मार्च से इंदौर से 40 से ज्यादा उड़ानें शुरू हो सकती हैं।
कोरोना की तीसरी लहर में बंद उड़ानें फिर शुरू होंगी
इंदौर से कोरोना महामारी से पहले रोजाना 96 से ज्यादा उड़ानों का संचालन होता था। लॉकडाउन के बाद ज्यादातर उड़ानें बंद हो गईं, लेकिन दूसरी लहर के बाद कई उड़ानें फिर शुरू हुईं और दिसंबर 2021 में उड़ानों की संख्या 66 तक पहुंची। लेकिन जनवरी में तीसरी लहर के कारण ज्यादातर उड़ानें बंद हो चुकी हैं। समर शेड्यूल में ज्यादातर बंद उड़ानें फिर से शुरू होंगी, जिससे यात्रियों को भी सुविधा मिल सकेगी। इसमें चंडीगढ़ और चेन्नई की बंद उड़ानें भी दोबारा शुरू होंगी।


पहली बार विशाखापट्टनम और जम्मू भी इंदौर से जुड़ेगा
इंदौर से समर शेड्यूल में पहली बार इंडिगो एयरलाइंस ने आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam)  के लिए उड़ान शुरू करने का भी प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने जम्मू फ्लाइट की भी घोषणा की है। ये दोनों ऐसे शहर हैं, जहां के लिए अब तक इंदौर से कोई सीधी उड़ान संचालित नहीं हुई है। इन उड़ानों के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। विशाखापट्टनम  (Visakhapatnam)  की फ्लाइट रोजाना शाम 4.30 बजे इंदौर से रवाना होगी और रात 8.50 बजे वापस इंदौर आएगी।
दुबई और शारजाह फ्लाइट गायब
प्रस्तावित शेड्यूल में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें इंदौर से चलने वाली प्रदेश की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय उड़ान इंदौर-दुबई का नाम शामिल नहीं है। कंपनी ने 23 मार्च के बाद की दुबई फ्लाइट की बुकिंग भी नहीं खोली है। वहीं कुछ दिनों पहले नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा घोषित की गई एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह फ्लाइट की भी जानकारी शामिल नहीं है। इस फ्लाइट को 27 मार्च से चलाने की घोषणा मंत्री ने खुद की थी। साथ ही शेड्यूल में जोधपुर उड़ान भी नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इन उड़ानों को भी जोड़ा जाएगा और फाइनल शेड्यूल में इनके नाम शामिल होंगे।
20 शहरों के लिए होंगी उड़ानें
प्रस्तावित शेड्यूल में इंदौर से दिल्ली, मुंबई, पुणे, जयपुर, जबलपुर, प्रयागराज, ग्वालियर, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, रायपुर, किशनगढ़, बेलगाम, नागपुर, चंडीगढ़, बैंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, विशाखापट्टनम (Visakhapatnam)  और जम्मू के लिए उड़ानों को शामिल किया गया है। इन उड़ानों के शुरू होने से शहर के यात्रियों को भारी सुविधा उपलब्ध होगी फिलहाल कम फ्लाइट के कारण लोग परेशान हैं।


नई उड़ानों के साथ इंदौर की एविएशन इंडस्ट्री भरेगी नई उड़ान
नए शेड्यूल को लेकर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि प्रस्तावित सभी उड़ानें शुरू होना लगभग तय है और ऐसा होता है तो महामारी के बाद यह पहली बार होगा कि इंदौर से उड़ानों की संख्या एक बार फिर 90 से ज्यादा होगी। इससे यात्री संख्या में भी वृद्धि होना तय है। इससे इंदौर से जुड़ी एविएशन इंडस्ट्री एक बार फिर ऊंची उड़ान भर सकेगी।
एलायंस एयर फिर भरेगी इंदौर से उड़ान
शेड्यूल में एयर इंडिया (Air India)  की सहयोगी कंपनी एलायंस एयर की भी एक उड़ान को शामिल किया गया है। यह उड़ान इंदौर से अहमदाबाद के बीच चलेगी। कुछ साल पहले एलायंस एयर की उड़ान इंदौर से ग्वालियर के बीच चलती थी। इसके अलावा इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा, स्टार एयर की उड़ानें शामिल हैं। सर्वाधिक उड़ानें इंडिगो एयरलाइंस की हैं। वहीं शेड्यूल में इंदौर से शुरू होने की तैयारी कर रही ट्रूजेट और फ्लायबिग एयरलाइंस की कोई उड़ान शामिल नहीं है।
उड़ानें कम होने से बढ़ा किराया, ट्रेनों में भी यात्री बढ़े
करीब डेढ़ माह से इंदौर से लगातार उड़ानों के निरस्त होने से जो उड़ानें चल रही हैं, उनमें यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है। इससे इन उड़ानों में किराया सामान्य से कहीं ज्यादा हो चुका है। उड़ानों की कमी व कभी भी निरस्त हो जाने के डर व ज्यादा किराए के कारण यात्री ट्रेनों और सडक़ मार्ग से सफर करने पर भी जोर दे रहे हैं। इस कारण ट्रेनों में भी यात्री संख्या बढ़ गई है। नई उड़ानें शुरू होने से यात्रियों को किराए में काफी राहत मिलेगी।


आज इंदौर से 14 उड़ानें निरस्त…यात्री परेशान
इंदौर सहित देश में कोरोना का खतरा कम होते ही निरस्त हो रही उड़ानों की संख्या में कमी आने लगी है। आज इंदौर से 7 शहरों की 14 उड़ानें निरस्त की गई, पिछले दिनों इंदौर से रोजाना 30 उड़ानें निरस्त हो रही थी। हालांकि अभी भी जो उड़ानें निरस्त हो रही हैं उनसे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विमानतल से मिली जानकारी के आज इंदौर से अहमदाबाद, लखनऊ, प्रयागराज, दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु और हैदराबाद की उड़ानें निरस्त की गई हैं। उड़ानों के निरस्त होने पर एयर लाइंस ने यात्रियों को रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प दिया। लेकिन लखनऊ और प्रयाग के लिए कोई दूसरी सीधी उड़ान नहीं होने के कारण यात्रियों को दूसरे शहरों से होते हुए सफर जाना पड़ेगा, जिसमें ज्यादा पैसा और समय खर्च होगा। पिछले करीब डेढ़ माह से लगातार ऐसी स्थिति बन रही है। हालांकि जिस तरह से उड़ानों का निरस्त होना कम हो रहा है उसे देखते हुए माना जा रहा है कि जल्द ही यात्रियों को इन परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।

Share:

पान खाकर घर पहुंचे कॉलेज संचालक की संदिग्ध मौत

Fri Feb 18 , 2022
चंदननगर थाना क्षेत्र के गुमास्ता नगर की घटना…पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी स्थिति साफ इंदौर। एक कॉलेज संचालक (college director) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए पहुंचाया गया है। परिजन ने बताया कि कल वह दिनभर उनके साथ रहा और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved