• img-fluid

    इंदौरः BBA के छात्र ने की आत्महत्या, whatsapp स्टेटस पर दो पुलिसवालों को ठहराया मौत के लिए जिम्मेदार

  • February 18, 2022

    इंदौर। इंदौर (Indore) में BBA के एक छात्र (a student) ने सुसाइड कर लिया. आत्महत्या से पहले उसने अपने whatsapp स्टेटस पर दो लोकल पुलिस वालों (two local policemen) का नाम लिखा और उन्हीं को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया।

    इंदौर के एरोड्रम थाना इलाके में विजयश्री कॉलोनी में रहने वाले आकाश नाम के छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उसने अपने मोबाइल फोन पर एक whatsapp स्टेट्स अपलोड किया। स्टेटस में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार सब इंस्पेक्टर विकास शर्मा और चंदन नगर थाना प्रभारी को बताया. चंदन नगर थाना प्रभारी दिलीप पुरी हैं। आकाश की मां होम गार्ड्स में सैनिक हैं. उनकी भी चंदन नगर थाने में ही पोस्टिंग है। एरोड्रम थाना पुलिस अब पूरे मामले में जांच कर रही है।


    सब इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी का नाम
    आकाश खंडवा रोड स्थित एक निजी कॉलेज से बी.बी. ए की पढ़ाई कर रहा था. उसके साथ परस्पर नगर में रहने वाली एक युवती भी पढ़ती है। दोनों के बीच दोस्ती थी. 10 फरवरी को दोनों कॉलेज के बाद कहीं घूमने गए थे। उसी दौरान तेजाजी नगर थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी विकास शर्मा ने दोनों को साथ देख लिया था. विकास शर्मा खुद को युवती का चाचा बताता है। आकाश के भाई का आरोप है कि पुलिसकर्मी विकास शर्मा उस वक़्त आकाश को चंदन नगर थाने ले गया था और उसके साथ जमकर मारपीट की. वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने उसे, उसकी मां और भाई को झूठे केस में फंसाकर नौकरी से निकलवाने की धमकी दी थी।

    पुलिस वाले ने की थी पिटाई
    मृतक आकाश का बड़ा भाई विकास सनावद में राजस्व विभाग में पटवारी है. आकाश की मां चंदन नगर थाने में ही पदस्थ है. वह होम गॉर्ड में नगर सैनिक है. जिस दिन आकाश और पुलिस कर्मी के बीच विवाद हुआ था, तब वह एरोड्रम थाने गई हुई थी. तभी विकास शर्मा ने मारपीट की. जब युवक के साथ मारपीट की जानकारी चंदन नगर थाना प्रभारी को पता चली तो उन्होंने दोनों को थाने से जाने की हिदायत दे दी।

    सुसाइड नोट नहीं मिला
    सब इंस्पेक्टर विकास शर्मा तेजाजी नगर थाने में पदस्थ है. इससे पहले वह क्राइम ब्रांच में रह चुका है। उसने युवती के साथ घूमते देख आकाश के साथ मारपीट की और धमकाया. मृतक के परिवार का दावा है कि उनके पास मारपीट का वीडियो भी है। जब वह इसकी शिकायत करने चंदन नगर थाने पहुंचे तो उन्हें थाना प्रभारी ने फरियाद सुने बिना ही भगा दिया। उसके बाद से आकाश तनाव में था. उसने बुधवार रात पुलिस अधिकारी विकास शर्मा और चंदन नगर थाना प्रभारी लिखकर अपने घर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आकाश का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

    Share:

    Hijab Controversy: कर्नाटक में अल्पसंख्यक विभाग ने शिक्षण संस्थानों में हिजाब और भगवा गमछे पर लगाया प्रतिबंध

    Fri Feb 18 , 2022
    बेंगलुरू। हिजाब को लेकर मचे विवाद (hijab controversy) के बीच कर्नाटक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (Karnataka Minorities Welfare Department) ने स्‍कूलों के छात्र-छात्राएं (school students) कक्षाओं के अंदर हिजाब, भगवा गमछे, स्‍कार्फ और इसी तरह के धार्मिक झंडे, धार्मिक प्रतीक चिह्न वाले कपड़े पहन कर जाने पर रोक लगा दी है. विभाग ने इस संबंध में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved