इस्राइल। इस्राइल (israel) में एक अनोखा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज (Guinness World Record Recorded) हुआ है। यहां एक किसान ने दुनिया की सबसे बड़ी स्ट्रॉबेरी उगाई (Farmer grows the world’s largest strawberry) है। इस्राइल के इस किसान (farmer of israel) का नाम चाही एरियल है इसने दुनिया का सबसे भारी स्ट्रॉबेरी उगाई है, स्टॉबेरी का वजन लगभग 289 ग्राम है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार बेरी का वजन औसत वजन से लगभग पांच गुना ज्यादा था। आगे बताया कि स्ट्रॉबेरी 18 सेंटीमीटर लंबी और 34 सेंटीमीटर परिधि में थी। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना शामिल होने के बाद एरियल ने कहा कि उनको उम्मीद थी वह विजेता होंगे। एरियल ने आगे बताया कि जब हमने सुना कि हमारा नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है तो यह एक अद्भुत एहसास था। मैं कार में उछल पड़ा और गीत गाने लगा। एरियल ने गर्व से लैपटॉप पर अपना प्रमाणपत्र दिखाते हुए कहा कि हम लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। रिकॉर्ड बुक की वेबसाइट के अनुसार, 2021 की शुरुआत में असामान्य रूप से ठंडे मौसम ने स्ट्रॉबेरी के पकने की प्रक्रिया को धीमा कर दिया, जिससे उसका वजन बढ़ना जारी रहा। पिछला रिकॉर्ड एक जापानी किसान के पास था, जिसने 2015 में अपने खेत में 250 ग्राम की स्ट्रॉबेरी को उगाया था।