• img-fluid

    यूएस जनरल का दावा- अफगानिस्तान में मौजूद है आतंकी संगठन ISIS, ये दो देश करने वाले है अटैक

  • February 18, 2022

    वाशिंगटन। अफगानिस्तान(Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद, वहां आतंक बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इस बीच अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख (US Central Command Chief ) जनरल केनेथ मैकेंजी (General Kenneth McKenzie) ने दावा किया है कि, वहां पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट( ISIS) मौजूद है। रिपोर्ट के मुताबिक, मैकेंजी(McKenzie) ने अफगानिस्तान में ISIS की मौजूदगी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, वहां जो कुछ भी होने वाला है, अमेरिकी उसे अभी भी सुलझा रहा है।
    उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि, अफगानिस्तान (Afghanistan) में जो कुछ भी हो रहा है, वह अशासकीय है। इसलिए, दुनिया के लिए यह एक जोखिम की तरह है। उन्होंने आगे कहा कि, इस्लामिक स्टेट बाहरी हमलों को अंजाम देने की इच्छा रखता है। विशेष तौर पर अमेरिका और यूरोप में। इसलिए मैं अफगानिस्तान में हो रहे हालिया घटनाक्रमों को लेकर चिंतित हूं।



    इस बीच सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन (सीएसटीओ) के महासचिव स्टानिस्लाव जास ने भी चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में अल-कायदा व आईएसआईएस जैसे आतंकवादी गुटों का फिर से उभरना, न केवल अफगानिस्तान बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक-आर्थिक और मानवीय आपदाओं के साथ ही साथ अफगानिस्तान आतंक और नशीले पदार्थों की तस्करी का एक प्रमुख ठिकाना बन गया है।

    अमेरिकी जनरल के दावे और सामने आ रही खबरों के बावजूद तालिबान ने इसका खंडन किया है। तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अफगानिस्तान में कोई भी आतंकी संगठन मौजूद नहीं है। हमारी फौजें, इस तरह की ताकतों से लड़ने के लिए तैयार हैं।

    Share:

    Punjab Elections: केवल सिंह ढिल्लों के निष्कासन पर भड़के मनीष तिवारी, कांग्रेस छोड़ने की अटकलें

    Fri Feb 18 , 2022
    चंडीगढ़। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (Congress leader Manish Tewari) ने वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों (Former MLA Kewal Singh Dhillon) को बिना किसी पूर्व सूचना के पार्टी से बर्खास्त (dismissed from the party without any prior notice) करने के पार्टी के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved