• img-fluid

    पिता की जयंती पर उत्तर कोरिया के तानाशाह ने हजारों को मायनस 15 डिग्री सेंटीग्रेड में खड़े रखा

  • February 18, 2022

    सियोल। हाल ही में अपने पिता की जयंती तक कमजोंगिलिया बेगोनिया फूल (kamjongilia begonia flower) नहीं खिल पाने से नाराज उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन (North Korean leader Kim Jong un) ने मालियों को लेबर कैंप (एक तरह की जेल) भेजा (Gardeners sent to labor camp) था।
    अब किम जोंग(Kim Jong ) ने हजारों देशवासियों को कड़कड़ाती ठंड में खड़े होकर अपना भाषण सुनने को मजबूर किया है। लोग मायनस 15 डिग्री सेंटीग्रेड पर आधा घंटे तक बिना दस्ताने व टोपी पहने अपने नेता का भाषण सुनते रहे।



    दरअसल, उत्तर कोरिया के सैमजियन शहर (North Korea’s Samjian City) में किम जोंग-उन के पिता किम जोंग-इल की 80वीं जयंती पर कई कार्यक्रम हुए। इस दिन जोंग-इल की प्रतिमा के सामने हजारों लोगों ने खड़े होकर अपने देश के नेता द्वारा पिता की तारीफ में पढ़े गए कसीदे सुने। यही नहीं कई कलाकारों को इस जमा देने वाली सर्दी में ठंडे पानी के भीतर उतरकर परफॉर्म भी करना पड़ा।
    स्थानीय खबरों के मुताबिक, इस दौरान जिस जगह पर किम बैठे थए वहां बिजली के तार देखे गए। विशेषज्ञों ने बताया कि ये संभवत: हीटर थे। यानी किम जोंग ने खुद को ठंड से बचाने का पूरा इंतजाम किया लेकिन नागरिकों और कलाकारों को परेशान होना पड़ा।
    किम जोंग-इल की मृत्यु 2011 में हुई थी। उनके बाद सत्ता संभालने वाले किम जोंग-उन अपने पिता की याद में हर साल डे ऑफ शाइनिंग स्टार कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हैं। इस दौरान फ्लावर शो और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। पिता की जयंती पर देश भर में छुट्टियां होती हैं और इस दौरान छोटी सी भी भूल पर किम जोंग-उन संबंधितों को कड़ी सजा सुनाते हैं।

    Share:

    धार्मिक परपंरा से शादी नहीं करेंगे फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर, ये है खास प्‍लान

    Fri Feb 18 , 2022
    मुंबई। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद बॉलीवुड के पॉवर कपल (power couple of bollywood) फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) शादी (wedding) के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दोनों की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। 17 फरवरी को फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved