नई दिल्ली। मौसम में अचानक आए ऐसे बदलाव से पेट से जुड़ी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। वहीं कई बार लगातार होने वाली उल्टी से पेट और आंते खींचकर बाहर आने जैसा महसूस होने लगता है। लंबे सफर के दौरान जी मिचलाना (Nausea) या उल्टी जैसा महसूस होना सामान्य बात है। कई बार कुछ उल्टा-सीधा खा लेने पर भी एसिडिटी और उल्टी (acidity and vomiting) का मन हो जाता है।
कुछ ऐसे घरेलु उपाय (home remedies) है जिन्हें अपना कर आप इस तरह की परेशानियों से बच सकते है। इतना ही नहीं ये उपाय ऐसे परेशानियों में रामबाण (panacea in troubles) का काम करते हैं। इसके अलावा केवल मौसमी ही नहीं किसी भी समय होने वाली बार-बार उल्टी से पेट और आंते बाहर खींचकर आने जैसे दर्द से आप इन उपायों से घर बैठे आराम पा सकते हैं। तबियत खराब (sick) होने या उल्टी जैसा मन होने पर लोग अक्सर दवा खाते हैं। कई बार रात में तबियत खराब होने या सफर में तबियत बिगड़ने पर समय से दवा नहीं मिल पाती। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर (using home remedies) उल्टी आने से रोक सकते हैं। ऐसा करने से न केवल एसिडिटी में राहत मिलती है बल्कि तबियत में भी आराम मिलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved