img-fluid

NIIT लिमिटेड ने भारत में फ्यूचर रेडी टैलेंट पूल को मजबूत बनाने के लिए नई पहल की घोषणा की

February 17, 2022

अग्रणी ग्लोबल टैलेंट डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, NIIT लिमिटेड ने आज देश में स्किल और डिजिटल शिक्षा से जुड़ी भारत सरकार की योजनाओं के समर्थन में भारत के टैलेंट पूल में विस्तार करने के लिए एक नई पहल की घोषणा की है। देश में टेक टैलेंट पूल को बढ़ाने की इस महत्वपूर्ण पहल में, अब डिप्लोमा धारक भी साइबर सेफ्टी और क्लाउड से जुड़े NIIT के प्रोग्राम के लिए पात्र होंगे (ये प्रोग्राम पहले केवल इंजीनियरिंग स्नातकों तक ही सीमित थे)। बता दें कि साइबर सेफ्टी से जुड़े प्रोग्राम को रेड-हैट सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन (EX-200), CompTIA N+ और सर्टिफाइड एथिकल हैकर (Ec-काउंसिल) जैसे इंडस्ट्री लीडिंग सर्टिफिकेट्स के लिए छात्रों को तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके साथ ही क्लाउड कंप्यूटिंग से जुड़ा प्रोग्राम छात्रों को रेड-हैट सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन (EX-200), CompTIA N+ और AWS सर्टिफाइड SysOps एडमिनिस्ट्रेटर – एसोसिएट (SOA-C02) सर्टिफिकेशन के लिए तैयार करता है। NIIT ने यह भी घोषणा की कि अब छात्रों की अलग-अलग जरूरतों के अनुसार इसके लोकप्रिय सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोग्राम का लाभ पार्ट टाइम में भी उठाया जा सकता है।



लाइव और इंटरेक्टिव तरीके से प्राप्त होने वाले ये ऑनलाइन प्रोग्राम नए डिप्लोमा धारकों, इंजीनियरिंग और साइंस ग्रेजुएट्स के साथ ही मौजूदा वर्कफोर्स के लिए टेक इंडस्ट्री की जरूरतों और नौकरी के लिए इनकी तैयारी के बीच की खाई को पाटने में मदद करेंगे।

NIIT के अन्य प्रोग्राम्स में डिजिटल मार्केटिंग, प्रोडक्ट इंजीनियरिंग, डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग, और 5 जी सर्टिफिकेशन प्रोग्राम, गेम डेवलपमेंट शामिल हैं।

NIIT डिजिटल के जरिए एक खास टीचिंग सॉल्यूशंस विकसित कर और इसे छात्रों तक उपलब्ध कराते हुए NIIT भारत लर्निंग को डिजिटल रूप से समावेशी बनाने के भारत सरकार के लक्ष्य में योगदान दे रहा है। इसी प्रयास के तहत, NIIT विभिन्न उद्योगों के सब्जेक्ट एक्सपर्ट के साथ साप्ताहिक फ्री वेबिनार आयोजित करता है, इस वेबिनार में छात्र लाइव सवाल पूछ सकते हैं।

 

इन प्रोग्राम्स की शुरुआत के मौके पर बात करते हुए, अभिषेक अरोड़ा, ईवीपी एवं बिजनेस हेड, स्किल्स एंड करियर बिजनेस, NIIT लिमिटेड ने कहा, NIIT में, डिसरप्शन, लर्निंग और ट्रांसफॉर्मेशन हमेशा से हमारे मूल मंत्र रहे हैं। हमने सुनिश्चित जॉब के साथ लर्नर्स और प्रोफेशनल्स के लिए सीखने का एक आधुनिक ऑनलाइन माध्यम NIIT डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। NIIT द्वारा पेश किए गए खास ऑनलाइन प्रोग्राम छात्रों को इंडस्ट्री-स्पेसिफिक और व्यावहारिक ट्रेनिंग के साथ-साथ सुनिश्चित प्लेसमेंट प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। हमारे नए जमाने के टेक्नोलॉजी प्रोग्राम, हमारी नई पहलों के साथ, भारत को डिजिटली ट्रांसफॉर्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”

 

अपने ऑनलाइन प्रोग्राम्स और वेबिनार के साथ भारत में डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी, NIIT ने भी बड़ी संख्या में प्लेसमेंट प्रदान किए हैं। 10 फरवरी, 2022 तक, NIIT ने अपने सभी आधुनिक टेक प्रोग्राम के लिए 100% प्लेसमेंट दर्ज किए हैं। प्रशिक्षण के क्षेत्र में 40 साल की विरासत और 800 से अधिक हायरिंग पार्टनर्स का कंपनी की सफलता में बड़ा योगदान रहा है, इसने अपने लर्नर्स की जिंदगी बदलते हुए उन्हें शानदार जॉब्स प्राप्त करने में मदद की है। NIIT और इसके #AbPlacementPakki कैंपेन के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया यहाँ क्लिक करें।



NIIT के प्रोग्राम कई तरीके से लाभ पहुंचाते हैं, इसमें फ्लेक्सिबल पेमेंट विकल्प, फीस पेमेंट के लिए नो कॉस्ट ईएमआई, प्रोग्राम के चयन पर मार्गदर्शन और करियर के अवसरों के अलावा अन्य प्रश्नों के समाधान के लिए NIIT में मेंटर्स के साथ बातचीत शामिल है। इसके अलावा, कंपनी लर्नर्स के लिए “ट्राय बिफोर यू बाय” विकल्प प्रदान करती है, जिससे उन्हें यह जानने का मौका मिलता है कि यह प्रोग्राम कैसे पूरी जानकारी के साथ प्रोफेशनल डेवलपमेंट से जुड़े निर्णय लेने में मदद करेगा। नियम और शर्तों के तहत, NIIT प्रोग्राम के पूरा होने पर शिक्षार्थी को सुनिश्चित प्लेसमेंट नहीं दिए जाने की स्थिति में, प्रोग्राम की पूरी फीस भी वापस करने का वादा करता है। इसके शिक्षार्थी ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए तैयार हैं और देश में नौकरी के लिए पूरी तरह से तैयार टैलेंट पूल के निर्माण में योगदान दे रहे हैं।

 

NIIT लिमिटेड के बारे में

NIIT लिमिटेड एक अग्रणी ग्लोबल टैलेंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन है जो स्किल्ड ह्यूमन कैपिटल को तैयार करने और दुनिया भर में वर्कफोर्स के टैलेंट डेवलपमेंट में योगदान दे रहा है। देश की शुरुआती आईटी इंडस्ट्री में ह्यूमन रिसोर्स से जुड़ी चुनौतियों से पार पाने में मदद करने के लिए 1981 में NIIT की स्थापना हुई थी। तब से यह कंपनी अपने विशाल और व्यापक टैलेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम्स के साथ दुनिया की अग्रणी ट्रेनिंग कंपनियों में शामिल है। 30 से अधिक देशों में मौजूदगी के साथ, यह अपने दो व्यवसायों- कॉर्पोरेट लर्निंग ग्रुप (सीएलजी) और स्किल्स एंड करियर ग्रुप (एसएनसी) के जरिए उद्योगों और इंडिविजुअल्स को ट्रेनिंग एवं डेवलपमेंट सॉल्यूशन प्रदान कर रही है।

 

NIIT का कॉरपोरेट लर्निंग ग्रुप (सीएलजी) उत्तरी अमेरिका, यूरोप, एशिया और ओशिनिया में बाजार की अग्रणी कंपनियों को मैनेज्ड ट्रेनिंग सर्विसेज़ (एमटीएस) प्रदान करता है। स्किल्स एंड करियर बिजनेस (एसएनसी) फ्यूचर डोमेन में लाखों लोगों और कॉर्पोरेट लर्नर्स को लर्निंग एंड टैलेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम की एक पूरी रेंज प्रदान करता है। इसके अलावा, NIIT प्रोडक्ट एंड सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, डिजिटल मार्केटिंग, बैंकिंग, फाइनेंस एंड अकाउंटिंग, गेम डेवलपमेंट, 5जी सर्टिफिकेशन प्रोग्राम आदि में आधुनिक करियर प्रोग्राम्स की पूरी एक रेंज उपलब्ध कराता है। NIIT ने बड़े पैमाने पर मल्टी-स्किल्ड फुल स्टैक डेवलपर्स तैयार करने के लिए कॉरपोरेट्स के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पार्टनर के रूप में स्टैक रूट को इनक्यूबेट किया है।

 

जैसे-जैसे ऑनलाइन और रिमोट लर्निंग अब आम होती जा रही है, ऐसे में NIIT डिजिटल प्लेटफॉर्म कॉर्पोरेट और इंडिविजुअल लर्नर्स को आपस में जोड़ रहा है और सीखने की प्रभावशीलता और दक्षता में सुधार के लिए एक वातावरण प्रदान कर रहा है। देश के युवाओं को डीप स्किल प्रदान करने के अपने मिशन को लेकर प्रतिबद्ध NIIT डिजिटल न केवल नए युग के, ऑनलाइन, इंस्ट्रक्टर लेड टेक प्रोग्राम पेश कर रहा है बल्कि लर्नर्स के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्लेसमेंट एश्योरेंस भी प्रदान करता है।

 

फॉर्च्यून इंडिया 500 लिस्ट 2020 में NIIT को एजुकेशनल सर्विस इंडस्ट्री में एकमात्र कंपनी के रूप में शामिल किया गया है। कंपनी को इंडियन एजुकेशन कांग्रेस एंड अवॉर्ड 2020 में “बेस्ट एजुकेशन कंपनी टु वर्क विथ” के रूप में मान्यता दी गई थी।

 

NIIT के लर्निंग और टैलेंट डेवलपमेंट सॉल्यूशंस को वैश्विक स्तर पर व्यापक मान्यता मिल रही है। NIIT को ट्रनिंग इंडस्ट्री, इंक. यूएसए द्वारा लगातार बारह वर्षों से विश्व स्तर पर टॉप 20 ट्रेनिग आउटसोर्सिंग कंपनियों में शामिल किया गया है। इसके अलावा, अग्रणी भारतीय आईसीटी पत्रिका डेटाक्वेस्ट ने इस श्रेणी की स्थापना के बाद से पिछले 20 वर्षों से NIIT को ‘टॉप ट्रेनिंग कंपनी’ अवॉर्ड से सम्मानित किया है।

 

Share:

मोदी सरकार की हर नीति में स्वार्थ है, वहीं नीयत में नफरत और बंटवारा - मनमोहन सिंह

Thu Feb 17 , 2022
नई दिल्ली । पूर्व प्रधानमंत्री (Former PM) डॉक्टर मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) की नीतियों पर निशाना साधते हुए (Targeted the Policies) कहा कि उनकी हर नीति में (In Every Policy) स्वार्थ (Selfishness) है, वहीं नीयत में (In Intention) नफरत और बंटवारा (Hatred and Division) है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved