img-fluid

यूक्रेन और भारत के बीच उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटा

February 17, 2022


नई दिल्ली । नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने यूक्रेन और भारत के बीच (Between Ukraine and India) उड़ान भरने वाले (Flying) विमानों की संख्या (Number of Planes) सीमित रहने का प्रतिबंध (Restrictions) हटा दिया (Lifted) । यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों तथा पेशेवरों को स्वदेश वापस लाने की मुहिम के तहत गुरुवार को यह निर्णय लिया ।


कोरोना महामारी के कारण भारत ने कई देशों के साथ एयर बबल समझौता किया था। इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच सीमित संख्या में विमान उड़ान भर सकते हैं। इन विमानों की सीट की संख्या भी सीमित ही रहती है। यूक्रेन के साथ भी भारत ने यह समझौता किया है, लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनातनी को देखते हुए यह प्रतिबंध हटा लिया गया है। अब दोनों देशों के बीच विमानों के अलावा चार्टर्ड विमान भी उड़ान भर सकते हैं।

मंत्रालय ने वक्तव्य जारी करके कहा है, मंत्रालय ने एयर बबल समझौते में भारत और यूक्रेन के बीच विमानों और सीटों की संख्या पर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया है। मंत्रालय ने बताया कि भारतीय विमानन कंपनियों को जानकारी दे दी गयी है कि वे बढ़ती मांग को देखते हुए विमानों की संख्या बढ़ायें।

केंद्र सरकार ने यूक्रेन संकट को देखते हुए वहां रहने वाले भारतीयों को स्वदेश वापस लौटने का परामर्श जारी किया था। इसके बाद यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों ने विमान टिकट की आसमान छूती कीमत और विमानों की सीमित संख्या के बारे में कहा था। रिपोर्ट के मुताबिक 20 फरवरी से पहले यूक्रेन से कोई भी विमान भारत के लिए उड़ान भरने वाला नहीं था।

Share:

महिला बुर्का पहनकर पहुंची महाकाल मंदिर, दर्शन करने के बाद पकड़ा पुलिस ने

Thu Feb 17 , 2022
उज्जैन। एक महिला बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर में दर्शन (darshan in mahakal temple wearing female burqa) करने गई। लौटते वक्त लोगों ने जब आपत्ति ली तो महाकाल थाना पुलिस (mahakal police station) ने महिला को थाने पर बैठाया और पूछताछ की । आधार कार्ड अनुसार महिला हिंदू (female hindu) समाज से निकली। उसका कहना रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved