मुंबई। गुरुवार को मलयालम फिल्म के मशहूर अभिनेता प्रदीप केआर (Pradeep KR) का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि 17 फरवरी को केरल में दिल का दौरा पड़ने (Pradeep KR passed away) की वजह से ऐक्टर ने अंतिम सांसे ली। 61 साल के प्रदीप केआर फैंस के बीच कोट्टयम प्रदीप (Kottayam Pradeep) के नाम मशहूर थे। मनोरंजन जगत में अभिनेता के आक्समिक निधन से शोक की लहर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रदीप केआर के दो बच्चे हैं। उनकी पत्नी का नाम माया है।
सोशल मीडिया पर फैंस अभिनेता के निधन पर शोक जता रहे हैं और वहीं साउथ के तमाम स्टार्स ने केआर प्रदीप के निधन पर दुख जताया। मलयालम सिनेमा के ऐक्टर, निर्देशक और प्रड्यूसर पृथ्वीराज सुकुमारन ने सोशल मीडिया पर केआर प्रदीप के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, ‘भगवान आपकी आत्मा को शांति दें कोट्टयम प्रदीप’। वहीं जॉन महेंद्रन ने भी ऐक्टर को याद करते हुए लिखा, ‘मलयालम इंडस्ट्री के नेचुरल ऐक्टर कोट्टयम प्रदीप नहीं रहे।’ दूसरी ओर ट्विटर पर फैंस ने भी कोट्टयम प्रदीप को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किए।
कौन थे कोट्टयम प्रदीप
कोट्टयम प्रदीप को केआर प्रदीप के नाम से भी जाना जाता था। साल 2001 में उन्होंने करियर की शुरुआत की। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने ढेर सारे कॉमेडी किरदारों को प्ले किया। करीब 70 से भी अधिक फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया।
मशहूर फिल्में
ऐक्टर की नामी फिल्मों की बात करें तो ओरु वडक्कन सेल्फी (Oru Vadakkan Selfie), कुन्जीरामायणम (Kunjiramayanam), आदु ओरु भीगारा जीव आनु (Aadu Oru Bheegara Jeevi Aanu), वेलकम टू सेंट्रल जेल (Welcome to Central Jail), अमर अकबर एंथनी (Amar Akbar Antony), और आदि कप्यरे कूटमणि (Adi Kapyare Kootamani) जैसी फिल्में शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved