भुवनेश्वर. ओडिशा (Odisha) का बिंदू प्रकाश स्वैन चर्चा का विषय बना हुआ है. 38 साल में 7 राज्यों में 14 शादी करने वाला बिंदू प्रकाश अब न्यायिक हिरासत में है. पूछताछ के बाद पता चला है कि इसने 14 नहीं बल्कि 17 शादियां की हैं. बताया गया है कि नकली डॉक्टर बन तीन और महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाया था.
इस शख्स का धोखाधड़ी (Fraud) का स्तर इतना बड़ा रहा कि इसने अपने पास कई सारे पैन कार्ड और एटीएम कार्ड रखे. पुलिस ने अभी तक उससे 11 एटीएम कार्ड जब्त कर लिए हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि बिंदू प्रकाश ने अभी तक दिल्ली की तीन, असम की तीन, मध्य प्रदेश और पंजाब (Madhya Pradesh and Punjab) की दो, छत्तीसगढ़, झारखंड और यूपी की एक महिला को धोखा दिया है. इन सभी से पहले पहचान छिपाकर शादी और फिर पैसे ऐंठकर निकल लिया.
30 से 40 साल की उम्र वाली महिलाओं को बनाया निशाना
जांच में ये भी पता चला है कि इस शख्स ने 30 से 40 साल की उम्र वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाया. इनमें ज्यादातर ऐसी रहीं जिनकी या तो शादी टूट चुकी थी या फिर किसी साथी का इंतजार कर रही थीं. ये सभी महिलाएं काफी ज्यादा पढ़ी लिखी थीं. कोई टीचर थी, कोई वकील तो कोई डॉक्टर.
1982 में पहली शादी, 2021 में आखिरी
जानकारी के लिए बता दें कि बिंदू प्रकाश स्वैन ने साल 1982 में सबसे पहले शादी की थी. वहीं उसकी आखिरी शादी 2021 में रही. उसका कहना है कि उसने हर महिला से शादी नहीं की है और वो सही मायनों में एक डॉक्टर है. लेकिन सभी सबूत अभी उसके खिलाफ हैं. इस सब के अलावा ओडिशा के ही एक छात्र ने उस पर आरोप लगा दिया है कि बिंदू द्वारा उसे 18 लाख का चूना लगाया गया है. ये चूना ये कहकर लगाया गया कि छात्र को मेडिकल कॉलेज में सीट दिलवा दी जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved