नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए सभी 10 टीमों का स्क्वाड तैयार हो चुका है। टीमों ने अपनी रणनीति पर काम करना भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बुधवार को अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपना कप्तान बनाया है। केकेआर (KKR) ने मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को 12.25 करोड़ रुपये की बड़ी रकम के साथ खरीदा था।
श्रेयस अय्यर ने कप्तान बनने पर कहा कि केकेआर जैसी प्रतिष्ठित टीम का नेतृत्व करने का मौका पाकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एक टूर्नामेंट के रूप में आईपीएल विभिन्न देशों और संस्कृतियों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक साथ लाता है और मैं बहुत प्रतिभाशाली व्यक्तियों के इस महान समूह का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं।
उल्लेखनीय है कि आईपीएल में श्रेयस अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved