img-fluid

पत्नी की सुंदरता बनी पति के लिए जी का जंजाल, जानिए कारण

February 17, 2022

भोपाल। कहते हैं कि औरत की सुन्‍दरता ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी होती है और हर किसी औरत या पुरुष में चाह होती है कि उसे सुंदर पति या पत्नी मिले यह आज से, बल्कि अनांदी काल से यह रिश्‍ता चला आ रहा है, लेकिन कभी ऐसा होता है कि सन्‍दुरता भी जी का जंजाल बन जाती है, क्‍योंकि ऐसा ही नजारा एमपी के छतरपुर जिले में देखने को मिला।
बता दें कि छतरपुर के पास बांदा के मटोंध गांव के रहने वाले एक पति के लिए उसकी पत्नी की सुंदरता ही जी का जंजाल बन गई है। शादी के बाद पत्नी अपने मायके गई तो अब लौट कर आने को तैयार नहीं है, क्योंकि उसका पति सुंदर नहीं है। पति जब उसे विदा कराने गया तो ससुराल के लोगों ने कमरे में बंद कर पिटाई कर दी। पति अब पुलिस थानों के चक्कर लगाने को मजबूर है।



मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के पास बांदा के मटोंध गांव में नंदू पाल नाम का शख्स रहता है। उनकी शादी पिछले साल 30 अप्रैल को लवकुशनगर थाना क्षेत्र का रहने वाली रीना पाल के साथ हुई। नंदू की पत्नी रीना पढ़ी-लिखी होने के साथ दिखने में भी काफी खूबसूरत है। ऐसे में एक दिन वह अपने मायके चले गई, फिर वापस नहीं आई। नंदू को क्या पता था, कि पत्नी की खूबसूरती ही एक दिन उनके गृहस्थ जीवन के लिए अभिशाप बन जाएगी. नंदू का कहना है कि शादी के बाद पत्नी अपने मायके गई, तो अब लौट कर आने को तैयार नहीं है। वह जब उसे विदा कराने गया, तो ससुराल वालों ने कमरे में बंद कर पिटाई की. थक-हारकर अब नंदू पुलिस थानों के चक्कर लगा रहा है।

अब इस सबंध में नंदू का कहना है कि शादी के वक्त उसने हैसियत के मुताबिक जेवर भी दिए थे उसकी पत्नी देखने मे बेहद सुंदर और पढ़ी-लिखी है, लेकिन वह ज्यादा सुंदर नहीं है. शादी के बाद वह सिर्फ 3 दिन तक उसके साथ रही इसके बाद मायके चली गई और अब ससुराल लौटने को राजी नहीं है। वह जब पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया, तो वहां उन्होंने उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान रीना नंदू से मिलने तक नहीं आई। इसके बाद नंदू पाल लवकुशनगर थाने गया, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई। परेशान नंदू ने अब छतरपुर के एसपी ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई है।

Share:

IPL: राहित शर्मा ने खोला राज, श्रेयस अय्यर को सौंपी कमान

Thu Feb 17 , 2022
नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए सभी 10 टीमों का स्क्वाड तैयार हो चुका है। टीमों ने अपनी रणनीति पर काम करना भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बुधवार को अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। टीम ने भारतीय क्रिकेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved