मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को राज्य में 2748 कोरोना के नए संक्रमित (2748 new corona infected) मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 41 कोरोना मरीजों की मौत (41 corona patients died) हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 27445 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 2113 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 358 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और एक मरीज की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 5806 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 76757238 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7850494 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7675578 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143492 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 97.77 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।
महाराष्ट्र में मिले 111 नए ओमिक्रोन संक्रमित, 3334 हुए स्वस्थ
महाराष्ट्र में बुधवार को 111 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। इससे राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 4456 हो गई है। इसी तरह राज्य में अब तक कुल 3334 ओमिक्रोन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं तथा इस समय 1122 ओमिक्रोन संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
राजेश टोपे ने बताया कि आज अहमदनगर में 21, नवी मुंबई में 19, जालना व यवतमाल में 15-15, औरंगाबाद में 10, नागपुर व मुंबई में 9-9, ठाणे शहर में 66, मीरा-भाईंदर शहर व सातारा में 3-3, लातुर में 1 इस तरह कुल 111 ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र में आज तक जिनोमिन सिक्वेंसिंग के लिए कुल 8904 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे। इनमें से 7991 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है तथा 913 नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अब तक आए नमूनों की रिपोर्ट में 4456 नमूने ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। राजेश टोपे ने कहा राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved