img-fluid

खलबत्ता में मसाला कूटते समय हुआ, विस्फोट दो घायल

February 16, 2022

मुरैना। अंबाह थाना क्षेत्र स्थित चिरपुरा गांव  (Chirpura village located in Ambah police station area) में खलबत्ता में मसाले कूटते समय अचानक विस्फोट (explosion) हो गया। विस्फोट से खलबत्ता के तो टुकड़े हो ही गए, साथ ही वहां मौजूद दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



बताया जाता है कि चिरपुरा गांव में जंडेल सिंह प्रजापति के नाती का विवाह था।बुधवार को जब भोजन बन रहा था, इसी दौरान किराना की दुकान से आये मसाले को हलवाई खलबत्ता में पीसने लगे। उसी दौरान खलबत्ता में जबरदस्त विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि खलबत्ता के टुकड़े टुकड़े हो गए। वहीं उसकी चपेट में आकर 15 वर्षीय रिंकू पुत्र रामनिवास एवं 10 वर्षीय अरुण पुत्र राजेश निवासी तिवारी पुरा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को लेकर परिजन अम्बाह अस्पताल आये जहाँ चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया है।

Share:

दिग्विजय सिंह: जिस क्षेत्र में 50 फीसदी महिलाएं शराबबंदी के पक्ष में हो वहाँ की दुकानें करे बंद

Wed Feb 16 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश में शराबबंदी (Liquor ban in Madhya Pradesh) को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) का 14 फरवरी के बाद सामने आकर अभियान शुरू करने का ऐलान एकबार फिर वादा खिलाफी साबित हुआ है। शराबबंदी पर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का बयान सामने आया है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि शराबबंदी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved