• img-fluid

    कोविड-19 महामारी के दौरान 79 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है : दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना

  • February 16, 2022


    नई दिल्ली । दिल्ली के पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने बुधवार को जानकारी दी कि कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के कारण अब तक 79 पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है (79 Policemen have Died) ।


    आयुक्त ने दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस पर अपने संबोधन के दौरान कहा, “कोविड के दौरान अग्रिम पंक्ति में रहकर अपनी जान को खतरे में डालते हुए दिल्ली पुलिस ने अपने 79 पुलिसकर्मियों को खो दिया है।” उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा उन कठिन समय के दौरान किए गए कार्यों ने राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों का दिल जीत लिया। अस्थाना ने कहा, “तब से दिल्ली पुलिस को लोगों के बीच दिल की पुलिस (दिल की पुलिस) के रूप में जाना जाता है।”

    आयुक्त ने कहा कि पुलिस विभाग दिल्लीवासियों को 30 प्रकार की डिजिटल सेवाएं प्रदान कर रहा है, जिसमें ई-बीट बुक, शिकायत निगरानी प्रणाली, सुरक्षित शहर परियोजना, सीसीटीएनएस, आईसीजेएस और ईआरएसएस 112 शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस विभाग निवासियों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के अलावा अपने बल के कल्याण के बारे में भी उतना ही जागरूक है।

    आयुक्त ने कहा, “हाल ही में 5,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को पदोन्नत किया गया था। 38 को आउट-ऑफ-टर्न पदोन्नति दी गई और 45 को असाधारण कार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।” उन्होंने कहा कि मृतक पुलिस के परिवारों के 164 सदस्यों को अनुकंपा के आधार पर बल में शामिल किया गया था। कोविड टीकाकरण के मोर्चे पर आयुक्त ने कहा कि दिल्ली पुलिस के जवानों के बूस्टर डोज के टीकाकरण के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं।

    Share:

    दिल्ली हाईकोर्ट ने यस बैंक के पूर्व सीईओ की जमानत याचिका पर ईडी से मांगा जवाब

    Wed Feb 16 , 2022
    नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money laundering case) में यस बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक और सीईओ (Former Yes Bank MD and CEO) राणा कपूर (Rana Kapoor) की जमानत याचिका (Bail Plea) पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जवाब मांगा (Seeks Response) । जस्टिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved